भारत के साथ सैन्य टकराव के दौरान घायल दो और पाकिस्तानी सैनिकों की मौत |

भारत के साथ सैन्य टकराव के दौरान घायल दो और पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

भारत के साथ सैन्य टकराव के दौरान घायल दो और पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 08:13 PM IST
,
Published Date: May 14, 2025 8:13 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 14 मई (भाषा) भारत के साथ हालिया सैन्य टकराव के दौरान घायल हुए दो और पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गयी जिसके बाद इस संघर्ष में मरने वाले सैन्यकर्मियों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, भारतीय हमलों के दौरान घायल हुए दो और सैनिकों की मौत हो गई।

उसने एक बयान में कहा कि इन सैनिकों की मौत के साथ ही भारत के साथ टकराव के दौरान मारे गए सैन्यकर्मियों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

मृत सैनिकों की पहचान पाकिस्तानी सेना के हवलदार मुहम्मद नवीद और पाकिस्तानी वायुसेना के वरिष्ठ तकनीशियन मुहम्मद अयाज के रूप में की गई है।

सेना ने कहा, “उनका बलिदान सदैव राष्ट्र की सामूहिक स्मृति में अंकित रहेगा तथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।”

मंगलवार को सेना ने कहा था कि ड्यूटी के दौरान 11 सैन्यकर्मी मारे गए तथा 78 घायल हुए।

पिछले सप्ताह भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में आतंकी ढांचे पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत लक्षित हमले किए थे। भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया।

भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्ष समाप्त करने के लिए शनिवार को सहमति बन गई।

भाषा

प्रशांत अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)