यहां घर में घुसकर दो सांसदों को मारी गोली, एक की मौत, पुलिसवाले के भेष में आया था शूटर

यहां घर में घुसकर दो सांसदों को मारी गोली, एक की मौत, Two MPs were shot inside the house, one died

यहां घर में घुसकर दो सांसदों को मारी गोली, एक की मौत, पुलिसवाले के भेष में आया था शूटर
Modified Date: June 15, 2025 / 12:12 am IST
Published Date: June 14, 2025 11:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दो सांसदों को घर में घुसकर मारी गई गोली, एक की पत्नी भी घायल।
  • हमलावर खुद को पुलिस वाला बताकर घर में घुसा।
  • गवर्नर ने पुष्टि की – हमला "लक्षित" था, जांच अभी जारी है।

ब्रुकलिन: Two MPs were shot inside the house अमेरिका के मिनेसोटा प्रांत के दो जनप्रतिनिधियों को शनिवार तड़के उनके घरों में गोली मारी गई। यह जानकारी चैम्पलिन शहर के मेयर ने दी। चैम्पलिन के मेयर रयान सबास ने कहा कि प्रांतीय सीनेटर जॉन हॉफमैन और प्रांतीय प्रतिनिधि मेलिसा हॉर्टमैन को गोली मारी गई तथा हॉफमैन की पत्नी को भी गोली मारी गई।

Read More : Mami Bhanja Love Story: 30 साल की मामी को लेकर फरार हो गया 22 साल का भांजा, इस बहाने घर से निकली थी महिला, सालों से था दोनों का चक्कर

Two MPs were shot inside the house मामले के बारे में अवगत एक व्यक्ति ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि संदिग्ध व्यक्ति स्वयं को कानून प्रवर्तन अधिकारी बता रहा था। व्यक्ति ने कहा कि जांचकर्ता अभी भी हमले के मकसद का पता लगाने पर काम कर रहे हैं और जांच अभी शुरुआती चरण में है। गवर्नर टिम वाल्ज ने कहा कि गोलीबारी लक्षित थी।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।