दर्दनाक हादसा: दो विमानों की आपस में टक्कर, इतने लोगों की मौत
Traumatic accident: दो विमानों की आपस में टक्कर, इतने लोगों की मौत.. two planes collided, so many people died

लांगमोंट। Traumatic accident: अमेरिका में डेनवर के पास शनिवार को हवा में दो विमान टकरा गए जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। बोल्डर काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि एक विमान में सवार दो व्यक्तियों के शव मिले हैं और दूसरे विमान में एक व्यक्ति सवार था उसकी भी मौत हो गई है।
राजधानी के रेलवे गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी
Traumatic accident: अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि दुर्घटना शनिवार सुबह नौ बजे की है। तलाश के दौरान दोनों विमानों का मलबा अलग-अलग जगह पर पाया गया। वहीं मृतकों की पहचान उजागर नहीं की गई है।
और भी है बड़ी खबरें…