यमन पर सऊदी अरब के हमलों के बाद यूएई ने संयम और समझदारी बरतने की अपील की
यमन पर सऊदी अरब के हमलों के बाद यूएई ने संयम और समझदारी बरतने की अपील की
दुबई, 30 दिसंबर (एपी) सऊदी अरब ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर यमन में अलगाववादियों के हमले का समर्थन करने का आरोप लगाया है, जिसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यूएई ने संयम व समझदारी बतरने की अपील की है और सऊदी अरब के आरोपों को नकार दिया है।
यमन के बंदरगाह शहर मुकल्ला पर सऊदी अरब के हवाई हमले करने के बाद यूएई के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है।
सऊदी अरब का कहना है कि यूएई ने वहां बख्तरबंद वाहन और हथियार भेजे थे। यूएई ने हथियार भेजने के आरोप से इनकार किया, लेकिन वाहनों की खेप भेजने की बात स्वीकार की।
यूएई ने कहा कि ये वाहन उसकी अपनी सेनाओं के लिए थे, हालांकि उसने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। यूएई ने इससे पहले ही यमन से अपनी सेनाओं को काफी हद तक वापस बुला लिया था।
एपी जोहेब नरेश
नरेश

Facebook



