बहिष्कार के बाद संयुक्त अरब अमीरात के नेता आकस्मिक यात्रा पर कतर पहुंचे

बहिष्कार के बाद संयुक्त अरब अमीरात के नेता आकस्मिक यात्रा पर कतर पहुंचे

  •  
  • Publish Date - December 5, 2022 / 10:22 PM IST,
    Updated On - December 5, 2022 / 10:22 PM IST

दोहा, पांच दिसंबर (एपी) संयुक्त अरब अमीरात के नेता सोमवार को आकस्मिक यात्रा पर कतर पहुंचे। चार देशों द्वारा सालों से कतर के बहिष्कार के बाद यह उनकी पहली यात्रा है।

अबू धाबी के भी शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान कतर के शासक अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के निमंत्रण पर इस यात्रा पर गये हैं। शेख तमीम के साथ उनके हंसते हुए भेंट की तस्वीर सामने आयी।

शेख मोहम्मद ने ऑनलाइन बयान में कहा, ‘‘ मैं फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी करने को लेकर अपने भाई तमीम बिन हमद ओर कतर के लोगों को बधाई देता हैं और उन्हें निरंतर सफलता की शुभकामना देता हूं।’’

शेख तमीम ने भी शेख मोहम्मद को ‘मेरा भाई’ बताया।

विश्लेषकों के अनुसार शेख मोहम्मद को बहरीन, मिस्र, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात द्वारा कतर के बहिष्कार के मुख्य शिल्पियों में एक माना जाता है। यह बहिष्कार 2017 में शुरू हुआ था।

एपी राजकुमार माधव

माधव