ब्रिटेन ने मूल व ओमीक्रोन स्वरूपों के खिलाफ प्रभावी पहले बूस्टर टीके को मंजूरी दी

ब्रिटेन ने मूल व ओमीक्रोन स्वरूपों के खिलाफ प्रभावी पहले बूस्टर टीके को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - August 15, 2022 / 06:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

लंदन, 15 अगस्त (भाषा) ब्रिटेन ने कोविड-19 के खिलाफ एक ऐसे बूस्टर टीके को मंजूरी दी है जिसके बारे में दावा किया गया है कि वह वायरस के मूल और ओमीक्रोन दोनों स्वरूपों के खिलाफ कारगर है। इसके साथ ही ब्रिटेन पहला ऐसा देश बन गया है जिसने इस प्रकार के टीके को तंजूरी दी है।

देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

औषध नियामक संस्था एमएचआरए ने कहा कि उसने कोरोना वायरस के खिलाफ मॉडर्न टीका को मंजूरी दी क्योंकि इसे सुरक्षा, गुणवत्ता और प्रभावशीलता के मानकों पर खरा पाया गया।

नियामक ने कहा कि बूस्टर टीका ‘‘स्पाइकवैक्स बाइवैलेंट ओरिजिनल / ओमीक्रोन’’ की प्रत्येक खुराक का आधा हिस्सा (25 माइक्रोग्राम) मूल स्वरूप के खिलाफ काम करता है जबकि दूसरा आधा हिस्सा ओमीक्रोन को निशाना बनाता है।

एमएचआरए की मुख्य कार्यकारी डॉ जे राइन ने कहा कि उन्हें नए बूस्टर टीके को मंजूरी दिए जाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो नैदानिक ​​परीक्षण में ओमीक्रोन के साथ ही 2020 के मूल स्वरूप के खिलाफ कारगर पाया गया।

भाषा अविनाश माधव

माधव