ब्रिटेन का कैंसर रोगी दुनिया के त्वचा कैंसर संबंधी पहले टीका परीक्षण में शामिल हुआ

ब्रिटेन का कैंसर रोगी दुनिया के त्वचा कैंसर संबंधी पहले टीका परीक्षण में शामिल हुआ

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 08:31 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 08:31 PM IST

लंदन, 26 अप्रैल (भाषा) दुनिया में त्वचा कैंसर संबंधी पहले टीका परीक्षण में इस सप्ताह ब्रिटेन में पहले मरीज को शामिल किया गया। संबंधित परीक्षण त्वचा कैंसर की पुनरावृत्ति रोकने पर केंद्रित है।

एमआरएनए आधारित प्रौद्योगिकी उन लोगों के लिए है जिन्हें पहले ही हो चुके कैंसर के सबसे गंभीर प्रकार मेलेनोमा को हटा दिया गया है।

यह प्रौद्योगिकी कोविड रोधी कुछ टीकों में इस्तेमाल की गई प्रौद्योगिकी की तरह है।

परीक्षण में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन हॉस्पिटल्स (यूसीएलएच) के डॉक्टर संबंधित टीके का इस्तेमाल अन्य दवा पेम्ब्रोलिज़ुमैब या कीट्रूडा के साथ कर रहे हैं जो कैंसर कोशिकाओं को मारने में प्रतिरक्षा प्रणाली की मदद करती है।

परीक्षण में शामिल होने के लिए तैयार होने वाले पहले रोगियों में से एक पूर्वी इंग्लैंड के हर्टफोर्डशायर निवासी 52 वर्षीय ब्रिटिश संगीतकार स्टीव यंग हैं। उन्हें दूसरे चरण का मेलेनोमा कैंसर था जिसे हटा दिया गया था।

यंग ने कहा, “मैं इस चिकित्सीय परीक्षण का हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। बेशक, जब मुझे त्वचा कैंसर का पता चला तो मैं खुद को इतना भाग्यशाली महसूस नहीं कर रहा था। वास्तव में, यह काफी सदमे जैसा था, लेकिन अब जब मैंने इलाज करा लिया है, तो मैं यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं कि यह दोबारा न हो। कैंसर को उसके मूल स्वरूप में ही रोकने का यह मेरे लिए सबसे अच्छा मौका है।’’

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश