यमन में हूती विद्रोहियों पर ब्रिटेन-अमेरिका का संयुक्त हवाई हमला

यमन में हूती विद्रोहियों पर ब्रिटेन-अमेरिका का संयुक्त हवाई हमला

यमन में हूती विद्रोहियों पर ब्रिटेन-अमेरिका का संयुक्त हवाई हमला
Modified Date: April 30, 2025 / 11:36 am IST
Published Date: April 30, 2025 11:36 am IST

दुबई, 30 अप्रैल (एपी) ब्रिटेन और अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह पहली बार है जब अमेरिका के नए अभियान ‘ऑपरेशन रफ राइडर’ में ब्रिटेन की सेना ने सक्रिय भागीदारी की है।

यह अभियान 15 मार्च से जारी है, जिसके तहत अब तक 800 से अधिक हमले किए जा चुके हैं।

 ⁠

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह हमला यमन की राजधानी सना के दक्षिण में स्थित इमारतों पर किया गया, जहां हूती विद्रोही ड्रोन तैयार करते थे। इन ड्रोन का इस्तेमाल लाल सागर और अदन की खाड़ी में हवाई हमला करने के लिए किया जाता था।

मंत्रालय ने बताया कि हमला रात के अंधेरे में किया गया ताकि आम नागरिकों की मौजूदगी की आशंका कम रहे। हालांकि, ब्रिटेन ने अभी तक इस हमले में हुई क्षति या संभावित हताहतों की जानकारी नहीं दी है।

एपी योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में