हमास के हमलों के बाद गाजा में इजराइल की जवाबी कार्रवाई के बीच संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

हमास के हमलों के बाद गाजा में इजराइल की जवाबी कार्रवाई के बीच संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

हमास के हमलों के बाद गाजा में इजराइल की जवाबी कार्रवाई के बीच संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
Modified Date: October 10, 2023 / 12:40 am IST
Published Date: October 10, 2023 12:40 am IST

जिनेवा, नौ अक्टूबर (भाषा) संयुक्त राष्ट्र ने हमास के हमलों के बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर फलस्तीनी इलाकों में आम नागरिकों और मानवीय आवश्यकताओं को लेकर चिंता व्यक्त की है।

हमास ने इजराइल पर शनिवार को अप्रत्याशित हमला किया, जिसके जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी पर भीषण हमला किया है और इसकी ‘पूर्ण घेराबंदी’ कर दी है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने इजराइल और गाजा में आम नागरिकों पर ध्यान केंद्रित किए जाने का आह्वान किया और हमलों में लोगों की मौत होने की घटनाओं एवं हमास द्वारा आम नागरिकों को बंधक बनाए जाने की निंदा की। उन्होंने और कई निर्दोष लोगों की जान जाने की आशंका जताई।

 ⁠

एपी सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में