सामाजिक आर्थिक मुद्दों के समाधान में एआई के प्रभाव को लेकर भारत के साथ काम कर रहा है यूनेस्को |

सामाजिक आर्थिक मुद्दों के समाधान में एआई के प्रभाव को लेकर भारत के साथ काम कर रहा है यूनेस्को

सामाजिक आर्थिक मुद्दों के समाधान में एआई के प्रभाव को लेकर भारत के साथ काम कर रहा है यूनेस्को

सामाजिक आर्थिक मुद्दों के समाधान में एआई के प्रभाव को लेकर भारत के साथ काम कर रहा है यूनेस्को
Modified Date: June 27, 2025 / 10:52 am IST
Published Date: June 27, 2025 10:52 am IST

(गुरदीप सिंह)

बैंकॉक, 27 जून (भाषा) यूनेस्को प्रौद्योगिकी नवाचार और सामाजिक व आर्थिक मुद्दों को संबोधित करने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के प्रभाव को लेकर भारत के साथ मिलकर काम कर रहा है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

भारत अगले साल की शुरुआत में एआई प्रभाव वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है।

यूनेस्को के सामाजिक और मानव विज्ञान क्षेत्र की एआई यूनिट के नीतिशास्त्र प्रमुख इराकली खोडेली ने कहा, ‘डिजिटल परिवर्तन और प्रौद्योगिकी नवाचार व सही नीति के साथ कुछ सामाजिक और आर्थिक मुद्दों को संबोधित करने के मामले में भारत बाकी दुनिया के लिए एक चमकता सितारा है।’

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के अधिकारी ने यहां ‘एआई की नैतिकता पर तीसरे यूनेस्को वैश्विक फोरम 2025’ में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘दुनिया इसके बारे में जानने के लिए भारत की ओर देख रही है। यह अगले साल के शिखर सम्मेलन का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।’

यूनेस्को के 193 सदस्य देश हैं। संगठन ने एआई ‘सुरक्षा’ को लेकर 2023 में ब्रिटेन में पहला शिखर सम्मेलन जबकि 2024 में दक्षिण कोरिया में दूसरा शिखर सम्मेलन आयोजित किया था।

इस वर्ष फरवरी में पेरिस में एआई “एक्शन” को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

लेखक के बारे में