अमेरिका ने तीन अज्ञात वस्तुओं को मार गिराने के फैसले का बचाव किया
अमेरिका ने तीन अज्ञात वस्तुओं को मार गिराने के फैसले का बचाव किया
वाशिंगटन, 14 फरवरी (एपी) अमेरिका द्वारा पिछले तीन दिनों में तीन अज्ञात वस्तुओं को मार गिराने के कदम का व्हाइट हाउस ने बचाव किया है।
व्हाइट हाउस ने इस बात को स्वीकार किया कि अधिकारियों के पास इस बात का कोई संकेत नहीं था कि ये वस्तुयें भी उसी प्रकार से निगरानी के लिये थीं, जैसे कि इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी वायुक्षेत्र में चीनी गुब्बारे द्वारा कथित तौर पर किया जा रहा था।
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि ये तीन वस्तुएं इतनी कम ऊंचाई पर उड़ रही थीं कि नागरिक हवाई यातायात को खतरा हो सकता था। इनमें से एक को रविवार को ह्यूरोन झील के ऊपर मार गिराया गया था।
उन्होंने कहा कि बाइडन प्रशासन के पास अब तक इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि उन्हें जासूसी के लिये तैनात किया गया था अथवा उनका ताल्लुक चीन से था । अधिकारियों ने हालांकि इस आशंका से इंकार नहीं किया है।
किर्बी ने कहा कि ये निर्णय अमेरिका के लोगों के सर्वोत्तम हित को देखते हुये लिया गया था।
जनवरी के अंत में पहली बार अमेरिकी आसमान पर एक विशालकाय सफेद वस्तु दिखायी दी थी, इसके हफ्तों बाद तक लगातार ऐसी वस्तुयें देखने को मिलीं, जिसने अमेरिकी अधिकारियों को हैरान कर दिया और दुनिया भर में इसको लेकर कौतुहल पैदा हो गया ।
इस महीने की चार तारीख को कैरोलाइना के तट पर मार गिराये गये चीनी गुब्बारे से इन तीन हालिया वस्तुओं का आकार, उनकी गति और अन्य विशेषताएं अलग हैं।
किर्बी ने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर यह पता नहीं कर पाये कि हालिया तीन वस्तुएं क्या थीं, इसलिये हमने बेहद सावधानीपूर्वक काम किया।’’
इन वस्तुओं के ‘एलियन’ (दूसरेग्रह के वासी) अथवा किसी दूसरे ग्रह की अलौकिक गतिविविधि होने संबंधी अमेरिका में लोगों के बीच जारी अटकलों को व्हाइट हाउस ने सोमवार को खारिज कर दिया था ।
संवाददाता सम्मेलन की शुरूआत में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां पियरे ने कहा, ‘‘बिल्कुल नहीं- एक बार फिर नहीं – ताजा घटनाक्रमों में एलियन अथवा दूसरे ग्रह की गतिविधि जैसी कोई बात नहीं है।’’
एपी रंजन प्रशांत
प्रशांत

Facebook



