अमेरिकी सेनाओं ने वेनेजुएला तट के पास तेल टैंकर रोका
अमेरिकी सेनाओं ने वेनेजुएला तट के पास तेल टैंकर रोका
वाशिंगटन, 21 दिसंबर (एपी) अमेरिकी सेनाओं ने शनिवार को वेनेजुएला के तट के पास एक तेल टैंकर को रोक लिया। इस प्रकार की कार्रवाई दो सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार की गई है।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ाने के लिए तेल टैंकरों को जब्त किए जाने का हाल में संकल्प लिया था।
ट्रंप ने दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में आने-जाने वाले सभी प्रतिबंधित तेल टैंकर को रोके जाने की घोषणा की थी। इससे पहले अमेरिकी सेनाओं ने 10 दिसंबर को भी वेनेजुएला के तट के पास एक तेल टैंकर को जब्त किया था।
अमेरिका की गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम ने अमेरिकी तटरक्षक बलों द्वारा रक्षा मंत्रालय की मदद से तेल टैंकर को रोके जाने की पुष्टि की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया जिसमें एक अमेरिकी हेलीकॉप्टर सेंचुरीज नामक जहाज पर कर्मियों को उतार रहा है।
नोएम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अमेरिका उस प्रतिबंधित तेल की अवैध आवाजाही के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा जिसका इस्तेमाल इस क्षेत्र में नशीले पदार्थों से जुड़े आतंकवाद को वित्त पोषित करने के लिए किया जाता है। हम आपको ढूंढ निकालेंगे और आपको रोकेंगे।’’
वेनेजुएला सरकार ने शनिवार को एक बयान में अमेरिकी सेना की कार्रवाई को ‘‘आपराधिक’’ बताया और उसे ‘‘सजा दिए बिना नहीं छोड़ने’’ का संकल्प लिया। उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत दर्ज करने सहित विभिन्न कानूनी रास्ते अपनाने का संकल्प लिया।
एपी सिम्मी सुरभि
सुरभि

Facebook



