अमेरिकी सांसदों ने की ताइवान की यात्रा, वरिष्ठ नेताओं से मिलने की योजना

अमेरिकी सांसदों ने की ताइवान की यात्रा, वरिष्ठ नेताओं से मिलने की योजना

  •  
  • Publish Date - November 26, 2021 / 09:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

ताइपे, 26 नवंबर (एपी) अमेरिका के पांच सांसद बृहस्पतिवार रात अचानक ताइवान पहुंचे, जहां वह वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। ताइवान में अमेरिका के दूतावास ‘अमेरिकन इंस्टीट्यूट इन ताइवान’ ने यह जानकारी दी।

‘अमेरिकन इंस्टीट्यूट इन ताइवान’ ने बताया कि एक दिवसीय यात्रा पर ताइवान पहुंचे अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य द्वीप के वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात करेंगे। यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।

अमेरिकी सांसद ऐसे समय में यात्रा पर यहां आए हैं, जब ताइवान और चीन के बीच तनाव अत्यधिक बढ़ गया है। गृह युद्ध में 1949 में दोनों पक्षों के अलग होने के बाद से ताइवान में स्वशासन है, लेकिन चीन का कहना है कि यह द्वीप उसके अधिकारक्षेत्र में आता है।

साउथ कैरोलाइना के रिपब्लिकन सांसद नैंसी मेस ने बृहस्पतिवार रात ट्वीट किया, ‘‘अभी ताइवान गणराज्य की धरती पर पहुंचे हैं।’’

मार्क ताकानो, एलिसा स्लॉटकिन, कॉलिन आलरेड, सारा जैकब्स और मेस ताइवान आए प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं। इससे कुछ ही सप्ताह पहले छह रिपब्लिकन सांसदों का समूह द्वीप पर आया था।

अमेरिकी सांसद इस साल तीसरी बार ताइवान आए हैं। इससे पहले जून में तीन अमेरिकी सांसद कोविड-19 टीके दान करने के लिए ताइवान आए थे।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने लोकतंत्र पर चर्चा के मकसद से अगले महीने आयोजित होने वाली ‘समिट फॉर डेमोक्रेसी’ के लिए ताइवान को भी आमंत्रित किया है और इस कदम की चीन ने कड़ी निंदा की है।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत