अमेरिका : सीनेट ने ट्रंप प्रशासन की ओर से प्रस्तावित बजट मांग को मंजूरी दी
अमेरिका : सीनेट ने ट्रंप प्रशासन की ओर से प्रस्तावित बजट मांग को मंजूरी दी
वाशिंगटन, 31 जनवरी (एपी) अमेरिका कांग्रेस (संसद) के उच्च सदन सीनेट ने सितंबर के अंत तक संघीय सरकार के अधिकांश खर्चों के लिए पेश बजट मांग को मंजूरी दे दी जिसमें गृह सुरक्षा के लिए वित्तपोषण की अस्थायी व्यवस्था भी शामिल है।
सीनेट द्वारा शुक्रवार को बजट प्रस्ताव पर लगाई गई मुहर से कांग्रेस को देश भर में संघीय आव्रजन छापों पर नए प्रतिबंधों पर बहस करने के लिए दो सप्ताह का समय मिल गया है।
सप्ताहांत में संभावित सरकारी कामकाज ठप (शटडाउन) होने की आशंका के बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीनेट के डेमोक्रेट सदस्यों के बीच बजट पर सहमति बनी। सिनेट की मंजूरी बृहस्पतिवार को मिनियापोलिस में संघीय एजेंट की कार्रवाई में दो प्रदर्शनकारियों की मौत की घटना के बीच मिली है।
डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा था कि वे इस बड़े खर्च विधेयक के पक्ष में तब तक मतदान नहीं करेंगे जब तक कि कांग्रेस मिनियापोलिस की घटना में संलिप्त सुरक्षा कर्मियों की पहचान उजागर करने और स्थानीय अधिकारियों को किसी भी घटना की जांच में मदद करने की अनुमति देने वाले कानून पर विचार नहीं करती।
बजट प्रस्ताव पर मतदान के बाद सीनेट में डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने कहा, ‘‘देश एक नाजुक मोड़ पर पहुंच गया है। अमेरिकी जनता मांग कर रही है कि कांग्रेस आगे बढ़कर बदलाव लाए।’’
दोनों दलों के सांसदों ने घातक गोलीबारी की जांच की मांग की है।
ट्रंप ने कहा कि वह शटडाउन नहीं चाहते और इसलिए घोर विरोधी रहे शूमर के साथ एक दुर्लभ समझौता किया। इसके बाद ट्रंप ने दोनों दलों से प्रस्ताव को मंजूरी देने की अपील की।
बजट संबंधी प्रस्ताव को सीनेट ने 29 के मुकाबले 71 मतों से मंजूरी दी। अब इसे प्रतिनिधि सभा में भेजा जाएगा, जिसे सोमवार तक वापस होने की उम्मीद नहीं है। इसका मतलब यह है कि यदि विधेयक पारित नहीं होता है तो सप्ताहांत में सरकार का कामकाज अस्थायी रूप से आंशिक रूप से ठप हो सकता है।
रिपब्लिकन सांसदों के साथ बैठक में प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सदन सोमवार शाम को मतदान करेगा। लेकिन यह तय नहीं है कि परिमाणा क्या होगा।
एपी राजकुमार धीरज
धीरज

Facebook


