अमेरिका ने यूक्रेन में लंबी दूरी की मिसाइलें भेजीं, चीन और ईरान पर लगाए रूस की मदद करने के आरोप

अमेरिका ने यूक्रेन में लंबी दूरी की मिसाइलें भेजीं, चीन और ईरान पर लगाए रूस की मदद करने के आरोप

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 12:10 AM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 12:10 AM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 25 अप्रैल (भाषा) अमेरिका ने रूसी सेनाओं के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए यूक्रेन को गुप्त रूप से लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें सौंपी हैं। अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने इस बात की पुष्टि की है।

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन, ईरान और उत्तर कोरिया पर हथियारों एवं प्रौद्योगिकी से रूस की मदद करने का आरोप लगाया।

पेंटागन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गैरॉन गार्न ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने फरवरी में यूक्रेनी क्षेत्र में इस्तेमाल के लिए लंबी दूरी की ‘आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम’ (एटीएसीएमएस) की आपूर्ति को गुप्त रूप से मंजूरी दे दी थी।

गार्न ने यूक्रेन की सेना द्वारा इनके इस्तेमाल के बारे में सवालों को टालते हुए कहा, ‘‘उस समय यह घोषणा नहीं की गई थी कि हम यूक्रेन को उसके अनुरोध पर यह नई मिसाइल प्रणाली प्रदान कर रहे हैं।’’

बैलिस्टिक मिसाइलों की मारक क्षमता 300 किलोमीटर तक होती है।

बाइडन ने यूक्रेन और इजराइल को मदद देने तथा ताइवान समेत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका और उसके सहयोगियों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए 95.3 अरब अमेरिकी डॉलर के सहायता पैकेज संबंधी विधेयक पर बुधवार को हस्ताक्षर किए।

उन्होंने विधेयक पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा,‘‘ पुतिन (रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) के मित्र उन्हें लगातार साजो-सामानों की आपूर्ति कर रहे हैं। ईरान ने उन्हें ड्रोन भेजे। उत्तर कोरिया ने बैलेस्टिक मिसाइल और तोप के गोले भेजे हैं, चीन रूस के रक्षा उत्पादन को बढ़ाने के लिए उपकरण एवं प्रौद्योगिकी मुहैया करा रहा है।’’

बाइडन ने कहा, ‘‘इस प्रकार का सहयोग मिलने पर रूस ने यूक्रेनी शहरों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले तेज कर दिए हैं। उसने अपनी मातृभूमि की रक्षा कर रहे यूक्रेन के जवानों पर गोला-बारूद बरसाएं हैं और अब अमेरिका यूक्रेन को युद्ध में अपनी रक्षा करने और तेजी से पलटवार करने के लिए आवश्यक साजो सामान की आपूर्ति करने जा रहा है।’’

इसके कुछ घंटों बाद अमेरिका ने पोतों और विमानों के जरिए यूक्रेन को हवाई रक्षा सामग्री, रॉकेट प्रणाली और बख्तरबंद वाहन भेजने शुरू कर दिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह पैकेज न केवल यूक्रेन की रक्षा में बल्कि यूरोप की रक्षा और हमारी अपनी सुरक्षा के लिए निवेश सरीखा है।’’

बाइडन ने आरोप लगाया कि चीन, ईरान और उत्तर कोरिया रूस को हथियार और प्रौद्योगिकी की आपूर्ति कर रहे हैं।

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में मदद के लिए अमेरिका का आभार व्यक्त किया है।

भाषा

देवेंद्र राजकुमार

राजकुमार