अमेरिका का उत्तर कोरिया से मिसाइल परीक्षण रोकने और वार्ता फिर से शुरू करने का आग्रह

अमेरिका का उत्तर कोरिया से मिसाइल परीक्षण रोकने और वार्ता फिर से शुरू करने का आग्रह

  •  
  • Publish Date - October 24, 2021 / 12:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

सियोल, 24 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने रविवार को उत्तर कोरिया से और मिसाइल परीक्षणों से परहेज करने और देशों के बीच परमाणु वार्ता फिर से शुरू करने का आग्रह किया।

उत्तर कोरिया ने बुधवार को घोषणा की थी कि उसने एक ऐसी मिसाइल का परीक्षण किया है, जो पनडुब्बी से दागी जा सकती है। पिछले दो वर्षों में इस तरह के आधुनिक हथियार का यह पहला परीक्षण है।

उत्तर कोरिया मामलों के शीर्ष अमेरिकी अधिकारी सुंग किम ने उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षणों को लेकर दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह बात कही। यह परीक्षण वाशिंगटन और प्योंगयांग के बीच परमाणु कूटनीति में लंबे समय से चल रहे गतिरोध के बीच किया गया है।

किम ने उत्तर कोरिया का उल्लेख करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उत्तर कोरिया से इन उकसावे और अन्य अस्थिर करने वाली गतिविधियों को रोकने और इसके बजाय बातचीत में शामिल होने का आह्वान करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम बिना किसी पूर्व शर्त के उत्तर कोरिया से बातचीत करने के लिए तैयार हैं और हमने स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका का उत्तर कोरिया के प्रति कोई शत्रुतापूर्ण इरादा नहीं है।’’

एपी अमित प्रशांत

प्रशांत