अफगानिस्तान में टीकाकरण अभियान की शुरुआत

अफगानिस्तान में टीकाकरण अभियान की शुरुआत

  •  
  • Publish Date - February 23, 2021 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

काबुल, 23 फरवरी (एपी) अफगानिस्तान ने राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के साथ ही देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।

इस महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान को भारत से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 रोधी टीके की 500,000 खुराक मिली थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस टीके को मंजूरी मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों, संवाददाताओं, सुरक्षा बलों को टीके लगाने की शुरुआत हो गई।

अफगानिस्तान में कोविड-19 के 55,646 मामले सामने आए हैं और 2,435 लोगों की मौत हो गई।

भाषा स्नेहा मनीषा माधव

माधव