मादुरो के शासनकाल में हिरासत में लिए गए कैदियों को रिहा करना जारी रखेंगे: वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति

मादुरो के शासनकाल में हिरासत में लिए गए कैदियों को रिहा करना जारी रखेंगे: वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति

मादुरो के शासनकाल में हिरासत में लिए गए कैदियों को रिहा करना जारी रखेंगे: वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति
Modified Date: January 15, 2026 / 12:52 am IST
Published Date: January 15, 2026 12:52 am IST

कराकस, 14 जनवरी (एपी) वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के शासनकाल में हिरासत में लिए गए कैदियों को रिहा करना जारी रखने का बुधवार को वादा किया।

यह बात उन्होंने इस महीने की शुरुआत में अमेरिका द्वारा मादुरो को सत्ता से हटाए जाने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कही।

रोड्रिग्ज, 2018 से मादुरो के उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यरत थीं और वेनेजुएला की कुख्यात खुफिया सेवा का नेतृत्व करने के साथ-साथ उसके महत्वपूर्ण तेल उद्योग का प्रबंधन भी करती थीं।

 ⁠

अधिवक्ता और राजनीतिज्ञ रोड्रिग्ज (56) ने ट्रंप प्रशासन द्वारा मादुरो को उनके किलेबंद परिसर से बेदखल करने तथा यह दावा करने के दो दिन बाद अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली कि वेनेजुएला में सारी शक्ति अमेरिका के नियंत्रण में होगी।

एपी यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में