जब आप देश से बाहर जाते हैं, तो कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं : जयशंकर

जब आप देश से बाहर जाते हैं, तो कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं : जयशंकर

Edited By :  
Modified Date: June 4, 2023 / 01:04 AM IST
,
Published Date: June 4, 2023 1:04 am IST
जब आप देश से बाहर जाते हैं, तो कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं : जयशंकर

केपटाउन, तीन जून (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि जब कोई व्यक्ति देश से बाहर जाता है, तो कुछ चीजें ‘‘राजनीति से परे’’ होती हैं।

हाल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर कई बार निशाना साधा था, जिसके बाद जयशंकर की यह टिप्पणी आई है।

ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के बाद केपटाउन में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि वह अपने बारे में बात कर सकते हैं और विदेश यात्रा के दौरान राजनीति नहीं करते हैं।

एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘देखिये, मैंने कहा कि मैं केवल अपने बारे में बात कर सकता हूं, मैं कोशिश करता हूं कि जब मैं विदेश जाऊं तो राजनीति न करूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने देश में जोरदार तरीके से बहस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’’

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)