मीडिया के लिए नयी नीति ला रहा व्हाइट हाउस, राष्ट्रपति तक समाचार एजेंसियों की पहुंच पर लगेगी पाबंदी

मीडिया के लिए नयी नीति ला रहा व्हाइट हाउस, राष्ट्रपति तक समाचार एजेंसियों की पहुंच पर लगेगी पाबंदी

मीडिया के लिए नयी नीति ला रहा व्हाइट हाउस, राष्ट्रपति तक समाचार एजेंसियों की पहुंच पर लगेगी पाबंदी
Modified Date: April 16, 2025 / 02:31 pm IST
Published Date: April 16, 2025 2:31 pm IST

वाशिंगटन, 16 अप्रैल (एपी) व्हाइट हाउस ने मंगलवार को एक नयी मीडिया नीति पेश की, जिसमें दुनिया भर के मीडिया संस्थानों को सेवा देने वाली समाचार एजेंसियों की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक पहुंच को सीमित करने का प्रावधान है।

प्रशासन की गतिविधियों की कवरेज को नियंत्रित करने के लिए यह एक नयी कोशिश है।

इस नीति के कारण समाचार संस्थानों के माध्यम से अरबों लोगों को सेवाएं प्रदान करने वालीं एसोसिएटेड प्रेस (एपी) और अन्य समाचार एजेंसियों का कामकाज प्रभावित होगा।

 ⁠

इससे पहले एक न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा था कि व्हाइट हाउस ने एपी पर प्रतिबंध लगाकर उसकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन किया है, क्योंकि प्रशासन अपनी खबरों में मैक्सिको की खाड़ी का नाम न बदलने के एपी के फैसले से असहमत था।

ओवल ऑफिस और एयर फोर्स वन जैसे स्थानों की कवरेज को लेकर नयी नीति की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि इस नीति के तहत प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट को यह निर्णय लेने का अधिकार होगा कि कौन राष्ट्रपति ट्रंप से सवाल पूछेगा। नीति से अवगत व्यक्तियों ने यह जानकारी दी।

मंगलवार शाम व्हाइट हाउस को इस बारे में संदेश भेजे गए, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में