महामारी पर वैश्विक समझौते की प्रक्रिया शुरू करने पर डब्ल्यूएचओ ने सदस्य देशों की सराहना की

महामारी पर वैश्विक समझौते की प्रक्रिया शुरू करने पर डब्ल्यूएचओ ने सदस्य देशों की सराहना की

  •  
  • Publish Date - December 1, 2021 / 07:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

जिनेवा, एक दिसंबर (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) प्रमुख ने भविष्य में महामारियों की रोकथाम और उससे निपटने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय समझौते की प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में उठाए गए कदमों को लेकर सदस्य देशों की सराहना की है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के सदस्यों के विशेष सत्र के दौरान वैश्विक समझौते से जुड़ा सर्वसम्मति का निर्णय उत्साहजनक है। समझौते का मसौदा तैयार करने के लिए एक ”अंतर-सरकारी वार्ता संस्था” गठित कर आगे कदम बढ़ाना शुरू किया जाएगा। हालांकि, इसे अंतिम रूप देने में कई महीने का समय लग सकता है।

टेड्रोस ने कहा, ” अभी भी सफर लंबा है। हालांकि, अब भी विचारों में इसे लेकर भिन्नता है कि नये समझौते का स्वरूप कैसा होना चाहिए।”

एपी शफीक सुभाष

सुभाष