दुनियाभर की महिलाओं ने एक दिन के लिए किया ट्विटर का बायकॉट..

दुनियाभर की महिलाओं ने एक दिन के लिए किया ट्विटर का बायकॉट..

  •  
  • Publish Date - October 13, 2017 / 10:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

महिलाओं ने एक दिन के लिए ट्विटर का बायकॉट किया है. हॉलिवुड एक्ट्रेस रोज मैकगॉवन की मुहिम पर दुनियाभर की महिलाएं एकजुट होकर 13 अक्टूबर को  ट्विटर का बायकॉट किया है.

ट्विटर पर ‘पोहे’ को ‘उपमा’ बताने की सजा ट्रोल है शबाना आज़मी…

ये है पूरा मामला..

मैकगॉवन ने निर्माता-निर्देशक हार्वी वाइंसटाइन पर रेप का आरोप लगाया है। उनका कहना था, 1997 में हार्वी ने उनके साथ रेप किया था। उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट करके यह बात कही थी। 

ज़ुबैर खान ने सलमान खान के खिलाफ की शिकायत

इसके बाद ट्विटर ने 12 घंटे के लिए उनके अकाउंट को बंद कर दिया था। इसके बाद मैकगॉवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन पोस्ट का स्क्रीनशॉट डाला है जो ट्विटर की तरफ से उन्हें भेजे गए।

जाने 1:03 बजे क्यों किया गया फिल्म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर रिलीज ?

क्यों बढ़ा बवाल-

मैकगॉवन द्वारा ट्विटर में किए गए ट्वीट को ट्विटर ने हटाने को कहा था. ट्विटर के मुताबिक मैकगॉवन के ट्वीट, ट्विटर नीतियों के खिलाफ हैं. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24