रूस में 49 लोगों को ले जा रहे विमान का मलबा मिला
रूस में 49 लोगों को ले जा रहे विमान का मलबा मिला
मॉस्को, 24 जुलाई (एपी) रूस के सुदूर पूर्व में 49 लोगों को ले जा रहे एक विमान का मलबा मिला है। स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने बताया कि विमान का ‘जलता हुआ मलबा’ मिला है। हालांकि मंत्रालय ने इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी।
क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि एएन-24 यात्री विमान में पांच बच्चों समेत 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। विमान रूस-चीन सीमा पर स्थित ब्लागोवेशचेंस्क शहर से टिंडा शहर जा रहा था।
साइबेरिया की अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित यह विमान टिंडा हवाई अड्डे से कई मील दूर राडार से गायब हो गया था और हवाई यातायात नियंत्रकों से इसका संपर्क टूट गया था।
एपी जोहेब नरेश
नरेश

Facebook



