रूस के साथ युद्ध समाप्त होने के ‘दूर, दूर तक आसार नहीं’: जेलेंस्की

रूस के साथ युद्ध समाप्त होने के ‘दूर, दूर तक आसार नहीं’: जेलेंस्की

रूस के साथ युद्ध समाप्त होने के ‘दूर, दूर तक आसार नहीं’: जेलेंस्की
Modified Date: March 3, 2025 / 08:50 pm IST
Published Date: March 3, 2025 8:50 pm IST

कीव, तीन मार्च (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उनके देश और रूस के बीच जारी युद्ध समाप्त होने के ‘‘अभी दूर, दूर तक आसार नहीं है।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके हाल के तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद अमेरिका की तरफ से उन्हें समर्थन मिलता रहेगा।

जेलेंस्की ने पिछले तीन वर्षों से जारी युद्ध में अमेरिका की ओर से मिले समर्थन का जिक्र करते हुए रविवार देर रात कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमारा संबंध (अमेरिका के साथ) ऐसे ही मजबूत रहेगा।’’

 ⁠

उन्होंने लंदन से रवाना होने से पहले एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि यूक्रेन की अमेरिका के साथ इतनी मजबूत साझेदारी है’’ कि सहायता जारी रह सके।

जेलेंस्की लंदन के दौरे पर थे जहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन को समर्थन देने के लिए यूरोप के नेताओं की बैठक बुलाई थी।

एपी खारी धीरज

धीरज


लेखक के बारे में