यूक्रेन पर जी7 सत्र में शामिल होने के लिए हिरोशिमा की यात्रा करेंगे जेलेंस्की |

यूक्रेन पर जी7 सत्र में शामिल होने के लिए हिरोशिमा की यात्रा करेंगे जेलेंस्की

यूक्रेन पर जी7 सत्र में शामिल होने के लिए हिरोशिमा की यात्रा करेंगे जेलेंस्की

:   Modified Date:  May 20, 2023 / 08:37 AM IST, Published Date : May 20, 2023/8:37 am IST

हिरोशिमा, 20 मई (एपी) जापान ने शनिवार को घोषणा की कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस के आक्रमण का सामना कर रहे इस पूर्वी यूरोपीय देश पर जी7 शिखर सम्मेलन के एक सत्र में हिस्सा लेने के लिए हिरोशिमा की यात्रा करेंगे।

जेलेंस्की के शनिवार दोपहर तक दुनिया के पहले परमाणु हमले का सामना करने वाले जापानी शहर हिरोशिमा पहुंचने की संभावना है। वह यूक्रेन पर आयोजित सत्र में जी-7 देशों के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

जापान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि जेलेंस्की पहले शुक्रवार को ऑनलाइन माध्यम से इस सत्र में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सम्मेलन में शामिल होने की ‘मजबूत इच्छा’ जाहिर की, जिसके बाद यह योजना बदल गई।

जापान ने पहले जेलेंस्की की यात्रा की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था और शुक्रवार देर रात तक जोर देकर यही कहा था कि वह इस सत्र में केवल ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लेंगे।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि हिरोशिमा की यात्रा के दौरान जेलेंस्की जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ बातचीत भी करेंगे।

एपी पारुल गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)