Reservation for Agniveers News: अग्निवीर योजना पर BJP सरकार का बड़ा फैसला.. अब पुलिस और पीएसी भर्ती में 20% आरक्षण, कैबिनेट बैठक में ऐलान

खन्ना ने कहा कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अग्निवीरों को तीन साल तक की विशेष आयु छूट भी प्रदान की जाएगी। इस संबंध में भर्ती की चार श्रेणियां हैं- कांस्टेबल पुलिस, कांस्टेबल पीएसी, घुड़सवार पुलिस और फायरमैन, जिनमें अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।

Reservation for Agniveers News: अग्निवीर योजना पर BJP सरकार का बड़ा फैसला.. अब पुलिस और पीएसी भर्ती में 20% आरक्षण, कैबिनेट बैठक में ऐलान

20% reservation in police recruitment for Agniveers || Image- Decon Herald Image File

Modified Date: June 3, 2025 / 03:02 pm IST
Published Date: June 3, 2025 3:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 20% आरक्षण की मंजूरी मिली।
  • अग्निवीरों को तीन साल की आयु छूट भी दी जाएगी भर्ती प्रक्रिया में।
  • आरक्षण सभी श्रेणियों में लागू होगा: सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी के भीतर।

20% reservation in police recruitment for Agniveers: लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य पुलिस बल में कांस्टेबल, घुड़सवार पुलिस और फायरमैन सहित कई पदों पर सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

Read More: Boda Mushroom Price: मानसून की एंट्री के साथ दिखने लगा ‘काला सोना’.. 2000 रुपये प्रति किलो है कीमत, मिलते हैं कई गजब के फायदे 

UP कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में वित्त मंत्री खन्ना ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य अग्निपथ योजना के तहत अपना चार साल का कार्यकाल पूरा करने वाले पूर्व अग्निवीरों को सार्थक सेवा के बाद अवसर प्रदान करना है।

 ⁠

20% reservation in police recruitment for Agniveers: उन्होंने कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है। आरक्षण सभी श्रेणियों – सामान्य, एससी, एसटी और ओबीसी पर लागू होगा। अगर कोई अग्निवीर एससी श्रेणी से संबंधित है, तो आरक्षण एससी के भीतर लागू होगा; अगर ओबीसी है, तो ओबीसी के भीतर।’

भर्ती की चार श्रेणियाँ

खन्ना ने कहा कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अग्निवीरों को तीन साल तक की विशेष आयु छूट भी प्रदान की जाएगी। इस संबंध में भर्ती की चार श्रेणियां हैं- कांस्टेबल पुलिस, कांस्टेबल पीएसी, घुड़सवार पुलिस और फायरमैन, जिनमें अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।

इन राज्यों में भी आरक्षण छूट

20% reservation in police recruitment for Agniveers: उन्होंने कहा कि इस प्रणाली के तहत भर्ती का पहला बैच 2026 में आएगा। खन्ना ने कहा, ‘कई राज्यों और केंद्रीय बलों ने अग्निवीरों को आरक्षण देने के लिए पहल की है। सीआईएसएफ, बीएसएफ और हरियाणा तथा ओडिशा जैसे राज्यों ने पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण की पेशकश की है। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने अब 20 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दे दी है, जो एक साहसिक और उदार पहल है।’

Read Also: MP Corona Cases Update: इंदौर के बाद अब इस जिले में कोरोना की एंट्री.. मिला पहला मरीज, वायरस की पुष्टि होने के बाद होम क्वारंटाइन में रखा 

उन्होंने कहा, ‘यह न केवल उनकी (अग्निवीरों की) सेवा को मान्यता देता है बल्कि यह सुनिश्चित करता है कि वे अपने सैन्य कार्यकाल के बाद भी देश के सुरक्षा ढांचे में योगदान देना जारी रख सकें।’


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown