PM Internship Scheme 2025 Latest Update: पीएम इंटर्नशिप स्कीम राउंड-2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू.. TATA, ONGC जैसी बड़ी कंपनियों में काम करने का मिलेगा मौका
PM Internship Scheme 2025 Latest Update: पीएम इंटर्नशिप स्कीम राउंड-2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू.. TATA, ONGC जैसी बड़ी कंपनियों में काम करने का मिलेगा मौका
PM Internship Scheme 2025 Latest Update| Photo Credit: Meta AI
- पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए दूसरे राउंड की भर्ती शुरू।
- पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
- पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
PM Internship Scheme 2025 Latest Update: नई दिल्ली। देश की योग सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास में लगी हुई है। बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मोदी सरकार ने अपने बजट 2024—25 में एक नई योजना का “पीएम इंटर्नशिप स्कीम” का ऐलान किया था, जिसके तहत TATA, ONGC समेत देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिल सकेगा। इस योजना के लिए दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
PM Internship Scheme 2025: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। देश की टॉप 300 से ज्यादा कंपनियां इसके तहत 1 लाख 19 हजार से अधिक इंटर्नशिप ऑफर कर रही हैं। दूसरे राउंड में आवेदक अपनी पसंद के जिले और राज्य, सेक्टर के आधार पर अधिकतम 3 इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानि अगर आपको कोई ऑफर पसंद नहीं आता तो आप दूसरे इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
PM Internship Scheme 2025: उम्मीदवार की आयु सीमा
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
PM Internship Scheme 2025: आवेदन के लिए उम्मीदवार की योग्यता
जिन उम्मीदवारों के माता-पिता या दोनों में से कोई एक भी सरकारी नौकरी में है तो वे इस सरकारी इंटर्नशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। बीटेक, एमबीए, सीए आदि प्रोफेशनल डिग्री नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सिर्फ 10, 12वीं, ITI, पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और बीफार्मा किए हुए अभ्यर्थी इस इंटर्नशिप के लिए पात्र होंगे।
PM Internship Scheme 2025: कहां मिलेगी इंटर्नशिप
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के तहत चयनित युवाओं को कुल 25 क्षेत्रों में सवा लाख से ज्यादा पदों पर इंटर्नशिप मिलेगी। इनमें बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, एविएशन, एग्रीकल्चर, फार्मा, जेम्स एंड जूलरी, आईटी, हाउसिंग, पेट्रोलियम, एफएमसीजी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं। पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए योग्यता और अवसर नीचे देखें..
- 10वीं 24696
- 12वीं 15142
- डिप्लोमा 18589
- आईटीआई 23629
- ग्रेजुएशन- 36901
PM Internship Scheme 2025: कितनी मिलेगी सैलरी?
चयनित युवाओं को हर महीने 5000 रुपये दिए जाएंगे। इनमें से 4500 केंद्र सरकार देगी और 500 रुपये वह कंपनी देगी, जिसमें आपको इंटर्नशिप मिली है। इसके अलावा, युवाओं को एकमुश्त 6 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। इसके अलावा पेड इंटर्नशिप में भी काफी कुछ सीखने का मौका उम्मीदवारों को मिल सकता है।
PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?
- https://pminternship.mca.gov.in/ पर जाकर लॉगइन करें।
- वेबसाइट में आने के बाद होमपेज पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- भरे हुए फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद उसे सबमिट कर लें।
- सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य के लिए प्रिंट ऑउट निकाल लें।

Facebook



