पोस्ट ऑफिस में 634 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर

पोस्ट ऑफिस में 634 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर

  •  
  • Publish Date - October 10, 2020 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 06:59 AM IST

नई दिल्ली हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 634 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 06 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें

पढ़ें- पूर्व कृषि मंत्री से धोखाधड़ी, सचिन यादव बनकर शातिर ने खाते से ट्रा…

हिमाचल प्रदेश जीडीएस भर्ती 2020 के तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी।

पढ़ें- पूर्व कृषि मंत्री से धोखाधड़ी, सचिन यादव बनकर शातिर ने खाते से ट्रा…

इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों पर अलग-अलग वेतन तय किए गए हैं। इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार का 10वीं क्लास तक स्थानीय भाषा का पढ़ा होना भी अनिवार्य है।

पढ़ें- डॉ राजकुमारी बंसल को जारी होगा शोकॉज नोटिस, हाथरस पीड़िता के घर रुक…

इस भर्ती के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर से 40 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग के लिए सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।