CSIR Recruitment 2024: ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका! जानें आवेदन करने की आखिरी तारीख…

csir recruitment 2024 exam date: ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका! जानें आवेदन करने की आखिरी तारीख...

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 06:05 PM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 06:05 PM IST

csir recruitment 2024 exam date: नई दिल्ली। युवाओं को सरकारी नौकरी पाने के लिए सुनहरा अवसर मिला है। बता दें कि इन दिनों देशभर में लोकसभा का पर्व चल रहा है। इसी बीच बेराजगार युवाओं के लिए लगातार सरकारी भर्तियां निकाली जा रही हैं। बता दें कि हाल ही में युवाओं के लिए एक और शानदार भर्ती निकली है। चलिए बताते चलें कि CSIR, सेंट्रल ग्लास एंड सिरेमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट (CGCRI) ने नॉन टेक्निकल कैटेगरी के पदों पर अप्रेंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Read more: Government Scheme: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा अपडेट! केंद्र सरकार हर महीने देगी इतने हजार रुपए…

आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 मई है। जो उम्मीदवार अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे शैक्षणिक योग्यता, पदों की संख्या और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए पहले नीचे दी गई डिटेल्स पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

जानें पदों के बारे में

भर्ती अभियान के तहत, डिसिप्लिन ऑफिस असिस्टेंट/मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट के तहत नॉन टेक्निकल कैटेगरी में अप्रेंटिस के लिए कुल 25 रिक्तियों पर आवेदन मांगे हैं।

शैक्षणिक योग्यता

जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंग्लिश, हिन्दी, अर्थशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल , सोशियोलॉजी में बीए की डिग्री ली हो, वे आवेदन करने के योग्य हैं। इसी के साथ B.Sc, B.com की डिग्री लेने वाले उम्मीदवार भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने वाले वहीं उम्मीदवार इस पद के लिए एलिजिबल होंगे, जिन्होंने साल 2020 से 2024 के बीच अपनी ग्रेजुएशन पूरी की हो। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

Read more: Radhika Khera Controversy: ‘सारे कांग्रेसी अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं..’, राधिका खेड़ा विवाद को लेकर बोले CM साय 

आवेदन की तारीख

अप्रेंटिस पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अब फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 मई निर्धारित की गई है।

कैसे करना है आवेदन?

csir recruitment 2024 exam date: अप्रेंटिस पदों पर आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाना होगा। फिर उन्हें होम पेज पर दिए गए ‘ CGCRI recruitment 2024’ लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करना होगा। जिसमें मांगी गई जानकारी भरनी होगी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे। फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा। इसके बाद आप चाहें को आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp