Agniveer Bharti 2024: आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें योग्यता समेत और भी जरूरी डिटेल…

Agniveer Bharti 2024: इंडियन आर्मी में नई अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से ही शुरू हो गई है।

Agniveer Bharti 2024: आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें योग्यता समेत और भी जरूरी डिटेल…

Agniveer Bharti Exam 2024

Modified Date: February 13, 2024 / 08:41 pm IST
Published Date: February 13, 2024 8:40 pm IST

Agniveer Bharti 2024: नई दिल्ली। देश की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले युवाओं को एक शानदार मौका मिला है। इंडियन आर्मी में नई अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से ही शुरू हो गई है। इच्छुक युवा आज 13 फरवरी 2024 से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Read more: कर्नाटक को कांग्रेस सरकार ने बना दिया ‘गुंडा राज्य’, विधानसभा में BJP के आरोपों पर तीखी नोकझोंक 

जानकारी के मुताबिक यह भर्ती चार श्रेणियों के लिए होगी। जिसमें अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन शामिल है। अग्निवीर बनना चाह रहे युवाओं को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) देनी होगी और उसके बाद फिजिकल व मेडिकल टेस्ट होगा। अभ्यर्थियों का आधार कार्ड एवं दसवीं परिणाम डिजिलॉकर अकाउंट के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए। आवेदकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र संबंधित बोर्ड द्वारा डिजिलॉकर से लिंक हो।

 ⁠

जानें योग्यता

– अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी)

45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।
– जिन उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्रेफरेंस भी दिया जाएगा।

अग्निवीर तकनीकी

– फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों (एग्रीगेट) के साथ में 12वीं पास जरूरी है। हर विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स जरूर हों।

अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर

कम के कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो। अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी।

Read more: टोल कर्मचारियों पर पिस्टल तानकर पहले धमकाया, फिर की गाली गलौज और मारपीट, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की दबंगई का ये वीडियो हो रहा वायरल 

अग्निवीर ट्रेड्समैन – 10वीं पास

– कम से कम 10वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास – कम से कम 8वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

सभी पदों के लिए आयु सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल है।

Agniveer Bharti 2024: आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जाती है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में