RBI में होगी ऑफिसर ग्रेड ‘बी’ की भर्तियां, 23 जुलाई है आवेदन की अंतिम तिथि

RBI में होगी ऑफिसर ग्रेड 'बी' की भर्तियां, 23 जुलाई है आवेदन की अंतिम तिथि

  •  
  • Publish Date - July 8, 2018 / 11:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 03:41 AM IST

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ऑफिसर (ग्रेड ‘बी’) के कुल 166 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। बैंक ने इन पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जुलाई  है। नियुक्तियां अलग-अलग विभागों में होंगी।  पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आयु आदि से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं :

ऑफिसर्स (ग्रेड-बी), कुल पद : 166

(विभाग के आधार पर रिक्तियों का विवरण)

जनरल, पद : 127 (अनारक्षित-64)

योग्यता :  मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ बैचलर डिग्री हो।  60 फीसदी अंकों के साथ ही दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास की हो।

– एससी/ एसटी और दिव्यांगों को अंकों में 10 % की छूट दी जाएगी। 

डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पोलिसी रिसर्च (डीईपीआर), पद : 22 (अनारक्षित-11)

योग्यता

– न्यूनतम 55 फीसदी अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ इकोनॉमिक्स/ इकोनोमेट्रिक्स/ क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स/ मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स/ इंटिग्रेटेड इकॉनोमॉक्सि कोर्स फाइनेंस में मास्टर डिग्री हो।

– एससी/ एसटी और दिव्यांगों के न्यूनतम 50 फीसदी अंक होने चाहिए। 

वांछनीय : इकोनॉमिक्स/शोध/अध्यापन के क्षेत्र में पीएचडी हो।

डिपार्टमेंट ऑफ स्टेटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट(डीआईएसएम), पद : 17 (अनारक्षित-11)

योग्यता

– न्यूनतम 55 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ स्टेटिस्टिक्स/ मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स/ मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स/ इकोनोमेट्रिक्स/ स्टेटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेटिक्स (आईआईटी खड़गपुर)/ अप्लाइड स्टेटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेटिक्स (आईआईटी बॉम्बे) में मास्टर डिग्री हो। या

– न्यूनतम 55 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ मैथमेटिक्स में मास्टर डिग्री हो। साथ ही स्टेटिस्टिक्स में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा हो। या

– न्यूनतम 55 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ स्टेटिस्टिक्स में मास्टर डिग्री हो। या 

– न्यूनतम 55 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ बिजनेस एनालिटिक्स में पीजी डिप्लोमा हो।

आयु सीमा

– न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष से कम हो। उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1988 से पहले और 01 जुलाई 1997 के बाद का नहीं होना चाहिए। 

– एमफिल और पीएचडी योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 32 और 34 वर्ष होगी।

वेतनमान : 35,150 रुपये से 62,400 रुपये। 

चयन प्रक्रिया 

– ऑनलाइन परीक्षा (फेज-क और फेज-कक) और इंटरव्यू द्वारा योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। 

– सभी पदों के लिए पहले चरण की परीक्षा 16 अगस्त 2018 होगी। दूसरे चरण की परीक्षा पदानुसार सितंबर में अलग-अलग तारीख को होगी।

आवेदन शुल्क 

– अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। इसमें इंटिमेशन चार्ज भी शामिल है। 

– दिव्यांगों और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना है, उन्हें केवल 100 रुपये इंटिमेशन चार्ज देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

– उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आरबीआई की वेबसाइट (www.rbi.org.in ) लॉगइन करें। 

– फिर होमपेज पर सबसे नीचे मोर लिंक्स सेक्शन में Opportunities@RBI लिंक पर क्लिक करें। इससे नया पेज खुल जाएगा। 

– अब ऊपर की ओर दिए गए ‘करंट वेकेंसी’ लिंक पर क्लिक करें। फिर इसके तहत ‘वेकेंसी’ लिंक पर क्लिक करें। फिर खुलने वाले नए वेबपेज पर मौजूद ‘Direct Recruitment for the posts of Officers in Grade ‘B’ (General) – DR, DEPR and DSIM in Common Seniority Group (CSG) Streams – 2018 लिंक पर क्लिक करें। 

– ऐसा करने पर नया पेज खुल जाएगा। ऊपर की ओर पीडीएफ फाइल का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। इससे पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। 

  • अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

 

वेब डेस्क, IBC24