न्यू इंडिया इंश्योरेंस 685 पदों पर करेगा भर्ती, 31 जुलाई अंतिम तिथि

न्यू इंडिया इंश्योरेंस 685 पदों पर करेगा भर्ती, 31 जुलाई अंतिम तिथि

  •  
  • Publish Date - July 10, 2018 / 08:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 02:24 AM IST

 

रायपुर। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अपने खाली पड़े असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती कर रहा है। इसके लिए ग्रेजुएट छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने 685 असिस्टेंट पदों के लिए एप्लीकेशन मांगा है। किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्रीधारी भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। 

पढ़ें- जापान में बाढ़ से 141 लोगों की मौत, 11 हजार घरों में बिजली गुल

सैलरी: इन पदों पर चयन होने के बाद हर महीने 23,500 रुपये सैलरी के तौर पर मिलेंगे। इससे लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख है 31 जुलाई 2018 रखी गई है। चयनीत छात्रों को पूरे देश में कहीं भी पोस्टिंग की जा सकती है। 

पढ़ें- थाईलैंड की गुफा से 4 और बच्चे बाहर निकाले गए

आवेदन के लिए फीस जनरल और ओबीसी के लिए 500 रुपए, SC/ ST/ PWD/ उम्मीदवार 50 रुपए आवेदन फीस रखा गया है।  बाकी की जानकारी के लिए और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.newindia.co.in पर जानकारी ले सकते हैं। 

पढ़ें- छिंदवाड़ा में नाबालिग से गैंगरेप, महिलाओँ के लिए महफूज नहीं देश का दिल

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एक सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनी है। ये देश की सबसे बड़ी एश्योरेंस कंपनी है। इसे सर दोराबजी टाटा ने सन 1919 में स्थापित किया था। इसे 1973 में इसे नेशनलाइज किया गया। ये कंपनी देश के साथ-साथ विदेशों में भी ऑपरेट होती है। इसका हेड ऑफिस मुंबई में है।

 

वेब डेस्क, IBC24