NEET Result से पहले यहां देखें भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की सूची, क्या आपके राज्य में हैं ये नाम?
NEET Result, Top 10 Medical Colleges 2023 List: NIRF रैंकिंग 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर चेक किया जा सकता है। जिन मापदंडों पर संस्थानों को रैंक दी जाती है, वे हैं लर्निंग और रिसोर्स, रिसर्च और प्रोफेश्नल प्रैक्टिस, स्नातक परिणाम, आउटरीच तथा परसेप्शन हैं।
NEET Result, Top 10 Medical Colleges 2023 List: जल्द ही एनटीए नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी होने वाला है। वहीं रिजल्ट आने से पहले भारत के बेस्ट मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट देख सकते हैं। यह लिस्ट इंडिया रैंकिंग्स, शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह द्वारा जारी की गई है। जिसे NIRF रैंकिंग 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर चेक किया जा सकता है।
बता दें कि नीट यूजी का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी होगा। नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। नीट रिजल्ट के बाद देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। NIRF रैंकिंग 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर चेक किया जा सकता है। जिन मापदंडों पर संस्थानों को रैंक दी जाती है, वे हैं लर्निंग और रिसोर्स, रिसर्च और प्रोफेश्नल प्रैक्टिस, स्नातक परिणाम, आउटरीच तथा परसेप्शन हैं।
यहां देखें 2023 में टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं?
Best Medical Colleges List in India: यहां देखें रैंक वाइज लिस्ट
रैंक 1: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (नई दिल्ली): स्कोर 94.32
रैंक 2: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (चंडीगढ़): स्कोर 81.10
रैंक 3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (तमिलनाडु): स्कोर 75.29
रैंक 4: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बैंगलोर (कर्नाटक): स्कोर 72.46
रैंक 5: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी: स्कोर 72.10
रैंक 6: अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयम्बटूर (तमिलनाडु): स्कोर 70.84
रैंक 7: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ (उत्तर प्रदेश): स्कोर 69.62
रैंक 8: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी (उत्तर प्रदेश): स्कोर 68.75
रैंक 9: कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल (कर्नाटक): स्कोर 66.19
रैंक 10: श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम (केरल): स्कोर 65.24
read more: भारत ने दक्षिण कोरिया को हराकर पहला महिला जूनियर एशिया कप हॉकी खिताब जीता
read more: वनुआतु के खिलाफ भारत की नजरें जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की करने पर

Facebook



