बीएसएनएल का धमाका ऑफर, 149 के रिचार्ज में हर रोज मिलेगा 4 जीबी डेटा
बीएसएनएल का धमाका ऑफर, 149 के रिचार्ज में हर रोज मिलेगा 4 जीबी डेटा
नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप का फीवर टेलीकॉम कंपनियों में भी दिखने लगा है। फीफा वर्ल्ड कप के दौरान भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी ने ग्राहकों को खास ऑफर की पेशकश की है। बीएसएनएल 149 रुपये के रिचार्ज में हर दिन 4 जीबी डेटा देगा। इस ऑफर को बीएसएनएल ने जियो के मुुकाबले लाया है।
ये भी पढ़ें- फुटबॉल के महाकुंभ की उलटी गिनती, जानिए मजबूत दावेदार टीमों के बारे में
बीएसएनएल ने इस नए ऑफर का नाम फीफा वर्ल्ड कप स्पेशल डेटा stv-149 दिया है। जो फीफा वर्ल्ड कप के दौरान ये प्लान वैलिड रहेगा। यानी इस प्लान का लाभ 14 जून से लेकर 15 जुलाई तक लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- अभिनेता अरमान कोहली को 26 जून तक रहना होगा न्यायिक हिरासत में
इसे जियो के 149 रुपये वाले प्लान से मुकाबला करने के लिए उतारा गया है। जियो अपने प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100SMS के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा दे रहा है. इसी तरह इस प्लान का मुकाबला एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान से भी रहेगा, जिसमें प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान में कॉल और SMS भी शामिल है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



