Railway Bharti 2025: रेलवे में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती.. 10th-ITI अभ्यार्थी कर सकते हैं आवेदन, जानें कब है लास्ट डेट

Railway Bharti 2025: रेलवे में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती.. 10th-ITI अभ्यार्थी कर सकते हैं आवेदन, जानें कब है लास्ट डेट |

Railway Bharti 2025: रेलवे में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती.. 10th-ITI अभ्यार्थी कर सकते हैं आवेदन, जानें कब है लास्ट डेट

Railway Bharti 2025 | Image Credit : File

Modified Date: February 26, 2025 / 05:04 pm IST
Published Date: February 26, 2025 5:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 835 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है।
  • अभ्यार्थी तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च 2025 तय की गई है।

नई दिल्ली। Railway Bharti 2025: क्या आप भी रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी करने का सुनहरा मौका सामने आया है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 835 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। अभ्यार्थी तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च 2025 तय की गई है।

read more: Police SI Recruitment 2025: सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती.. इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, जानें कैसे होगा सिलेक्शन 

कौन कर सकता है आवेदन?

अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10th/ मैट्रिक पास किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया हो।

 ⁠

आयु सीमा

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें की आयु की गणना 25 मार्च 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदन अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है। इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है अर्थात सभी वर्ग के उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों को योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ही मेडिकल रूप से फिट होना आवश्यक होगा तभी उन्हें रिक्त पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years