Bumper Recruitment in Employees State Insurance Corporation

10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी, यहां निकली होने जा रही बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी, यहां निकली होने जा रही बंपर भर्तीः Bumper Recruitment in Employees State Insurance Corporation

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 04:09 PM IST, Published Date : January 19, 2022/6:05 am IST

नई दिल्ली: State Insurance Corporation Requirement कर्मचारी राज्य बीमा निगम में इन दिनों 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकली है। यहां अपर डिवीजन क्लर्क, यूडीसी (Upper Division Clerk), स्टेनोग्राफर, स्टेनो और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 385 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट @esic.nic.in पर जाकर 15 फरवरी 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।

Read more : सविप्रा उपाध्यक्ष और विधायक गुलाब कमरो ने किया IBC24 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन, चैनल के सामाजिक सरोकार को सराहा 

Bumper Recruitment in Employees State Insurance Corporation जारी अधिसूचना के मुताबिक यूडीसी के 150, स्टेनोग्राफर के 16 और एमटीएस के 219 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं एजुकेशन क्वालिफिकेशन में यूडीसी के पद पर आवेदन कने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। इसके साथ ही स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए। वहीं स्किल टेस्ट देने के लिए उम्मीदवारों को 50 मिनट हिंदी और इंग्लिश 65 मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। यह टाइपिंग स्पीड कंप्यूटर पर होनी चाहिए। इसके अलावा, एमटीएस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष पास होना चाहिए।

Read more :  EWS के 65 हजार मकानों के आवंटन के लिए निकाली जाएगी लॉटरी, सीएस ने सीनियर अफसरों की बैठक में दिए कई अहम निर्देश

ऐसे करें आवेदन
यूडीसी और स्टेनो/एमटीएस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ईएसआईसी की वेबसाइट esic.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद ईएसआईसी में यूडीसी/स्टेनो/एमटीएस के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें’ विकल्प पर क्लिक करें। अब एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको आवेदन पंजीकृत करना होगा, “रजिस्टर्ड के लिए यहां क्लिक करें” टैब चुनें। अब नाम, संपर्क विवरण और ईमेल-आईडी दर्ज करें। सिस्टम द्वारा एक अनंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड उत्पन्न किया जाएगा और स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।

 
Flowers