Bumper vacancy for more than 1400 posts in SBI

SBI में 1400 से अधिक पदों पर निकली बंपर Vacancy, मिलेगी मोटी सैलरी, 10 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख, देखें प्रक्रिया

Bumper vacancy for more than 1400 posts in SBI, will get hefty salary, January 10 is the last date : आवेदन की शुरुआत 22 दिसंबर से हो चुकी है

Edited By :   Modified Date:  January 7, 2023 / 02:29 PM IST, Published Date : January 7, 2023/2:29 pm IST

Bumper vacancy for more than 1400 posts in SBI:  सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्कियल से लेकर ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू हो चुके है। उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार इस लिंक recruitment.bank.sbi के जरिए आसानी से अप्लाई कर सकेंगे। जारी नोटिफिकेशन के तहत कूल 1438 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2023 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही इस अवसर का फायदा उठाए और अप्लाई करे।

यह भी पढ़े ;जोशीमठ का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

SBI Recruitment 2023 यह है जरुरी तारीख

उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर आवेदन करने की शुरुआत 22 दिसंबर से हो चुकी है और 10 जनवरी को आवेदन करने की डेट समाप्त हो जाएगी.

SBI Recruitment 2023 के लिए कुल पदों की संख्या

SBI के इस मेगा भर्ती के तहत 1438 पदों पर भर्ती की जानी है.

Bumper vacancy for more than 1400 posts in SBI: जाने क्या है योग्यता मानदंड

इन पदों पर जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

Bumper vacancy for more than 1400 posts in SBI:  इतनी है वेतन

क्लर्क- 25000 रुपये
जेएमजीएस-I- रु. 35000
MMGS-II और MMGS-III- रु. 40000

SBI Recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया

SBI की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन अप्लाई किए गए सभी फॉर्म को शॉर्टलिस्टिंग करने के बाद साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.