12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर फैसला दो दिन के भीतर, 10वीं की परीक्षा रद्द, संक्रमण को देखते हुए इस राज्य में लिया गया फैसला

12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर फैसला दो दिन के भीतर, 10वीं की परीक्षा रद्द, संक्रमण को देखते हुए इस राज्य में लिया गया फैसला

  •  
  • Publish Date - May 23, 2021 / 02:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

पणजी: कोरोना संक्रमण को देखते हुए गोवा सरकार ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राज्य में कोरोना की मौजूदा स्थिति की वजह से गोवा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त अंकों के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाना है। वहीं, 12वीं की परीक्षा पर अगले 2 दिन में फैसला लिया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जानकारी दी है। 

Read More: प्रदेश के 22 जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश ! मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समिति की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया, जिसमें गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा शिक्षा क्षेत्र के एक्सपर्ट भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि 10वीं क्लास के अंक शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुए एग्जाम के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे।

Read More: चक्रवाती तूफान ‘यास’ मचा सकता है तबाही! PM मोदी ने ली हाई लेवल मीटिंग, लोगों को सुरक्षित जगह भेजने कहा 

सावंत ने कहा कि एक या दो विषयों में फेल रहने वाले छात्रों को एटीकेटी एग्जाम में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। साइंस और डिप्लोमा का चयन करने वाले छात्रों को एक-दिवसीय परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसका संचालन गोवा बोर्ड करेगा। ऐसे छात्रों को एक-दिवसीय परीक्षा के बारे में 15 दिन पहले ही सूचना दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 12वीं क्लास की परीक्षाओं को लेकर मंगलवार या बुधवार को फैसला लिया जाएगा।

Read More: ‘पीएम मोदी और सीएम शिवराज कर रहे आंसू बहाने का ड्रामा’, पूर्व सीएम ने कहा- रोनी सूरत बनाकर जनता को गुमराह ना करें