13,634 पदों पर निकली भर्ती, 18 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि

13,634 पदों पर निकली भर्ती, 18 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि

  •  
  • Publish Date - September 26, 2018 / 11:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 10:35 AM IST

शिक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (ERDO) ने जिला/ब्लॉक शिक्षा नियंत्रक और बेसिक ट्यूशन टीचर (DEC, BEC, BTT) पदों पर भर्ती ऐलान किया है। कुल 13634 पदों पर भर्ती होनी है।

पढ़ें- रेल्वे में होगी टेक्नीकल एसोसिएट की भर्ती ,अंतिम तारीख 26 सितंबर

शिक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (ERDO) ने जिला/ब्लॉक शिक्षा नियंत्रक और बेसिक ट्यूशन टीचर (DEC, BEC, BTT) पदों पर भर्ती ऐलान किया है। कुल 13634 पदों पर भर्ती होनी है। DEC के कुल 13,222 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं BEC के 383 और BTT के 29 पदों पर भर्ती की जाएगी। सैलरी की बात करें तो DEC को 26,200 रुपये, BEC का 18,450 रुपये और BTT का 10,500 रुपये का प्रतिमाह वेतन मिलेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2018 है। DEC पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं BEC के लिए B.Ed/ NTT/ BTC/ D.Ed/ B.PEd धारक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा BTT पद पर आवेदन करने के लिए बैचलर्स डिग्री धारक होना अनिवार्य है।

पढ़ें- मॉडल ने किया अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा, 16 की उम्र में हुआ था रेप

आवेदन करने की आयु सीमा भी तय है। DEC के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 24 से 45 साल के बीच है। BEC पद पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 22 से 45 साल और BTT के लिए आयु सीमा 21 से 45 साल तय की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। DEC और BEC पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओ.बी.सी उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क भरना होगा।

वहीं एस.सी, एस.टी, उम्मीदवार को 400 रुपये और PH उम्मीदवार को 50 रुपये भरने होंगे। वहीं BTT पद के लिए सामान्य, ओ.बी.सी उम्मीदवारों को 450 रुपये, एस.सी, एस.टी, उम्मीदवारों को 250 और PH उम्मीदवारों को 50 रुपये भरने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक चालान के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन करने और भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए लॉगइन करें वेबसाइट www.erdo.in पर।

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24