फेसबुक में बग से ब्लॉक यूजर हुआ अनब्लॉक, लाखों यूजर्स प्रभावित

फेसबुक में बग से ब्लॉक यूजर हुआ अनब्लॉक, लाखों यूजर्स प्रभावित

  •  
  • Publish Date - July 7, 2018 / 10:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:23 AM IST

नई दिल्ली। फेसबुक में एक बग का खुलासा हुआ है। जो फेसुबक में आपकी प्राइवेसी खत्म हो रही है। और ब्लॉक यूजर्स भी आपके पोस्ट को देख सकता है। इस बग के चलते फेसबुक में ब्लॉक किया गया अकाउंट्स अनब्लॉक हो रहा है। अमूमन लोग अनचाहे लोगों को ब्लॉक करते हैं। ताकि वो आपके पोस्ट को ना देख सके। 

ये भी पढे़ें- कुत्ते की सीएम से शिकायत, जांच में मिली क्लीन चिट, शिकायतकर्ता की निकली गलती, जानिए माजरा 

फेसबुक के मुताबिक इस बग की वजह से आपके द्वारा ब्लॉक किया गया कोई फेसबुक यूजर मैसेंजर पर आपके साथ कनेक्ट भी हो सकता है। इस बग से लगभग 8 लाख यूजर्स प्रभावित हुए हैं और यह मई के आखिर और जून के की शुरुआत में हफ्ते भर के लिए लाइव था।

ये भी पढ़ें- भाजपा सांसद का बयान- इंटरनेट और स्मार्टफोन के कारण बढ़ रही रेप की घटनाएं

इस बग की वजह से यूजर की प्राइवेसी सिक्योरिटी खत्म हो रहा है। किसी यूजर को ब्लॉक कई वजहों से किया जाता है और ऐसे में जब फेसबुक का एक बग ब्लॉक यूजर को अनब्लॉक कर दे और इतना ही नहीं इसके बाद वो ब्लॉक यूजर मैसेंजर के जरिए आपको मैसेज कर सकता है। फेसबुक के मुताबिक इस बग को ठीक कर लिया गया है। 

 

वेब डेस्क, IBC24