होली है, जरा बचके रहना इन रंगों से

होली है, जरा बचके रहना इन रंगों से

  •  
  • Publish Date - March 9, 2019 / 10:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रायपुर । होली को अब बस कुछ दिन ही बचे हैं। जैसे जैसे होली के दिन करीब आते हैं इस पर्व की खुमारी बढ़ती जाती है। होली की सबसे ज्यादा तैयारियां किशोरवय के बच्चे करते हैं। होली के दिन गुलाल के साथ सुरीली गीतों खासकर लोकधुनों की मस्ती आपके मजे को दोगुना कर देती है। फिल्मी गीतों का रंग होली के जश्न को और बढ़ा देता है। होली के इस त्यौहार के लिए बाजार में तरह-तरह के रंग देखने को मिलते हैं। बच्चों से लेकर बडे़ -बूढ़े तक बाजार में इन रंगों की खरीदारी कर रहे हैं। किसी को अपने क्लॉसमेट को रंगना है तो किसी को अपने दोस्त को । लेकिन होली पर केमिकल का रंग आपके चेहरे की रंगत को बिगाड़ भी सकता हैं । बाजार में मिलने वाले रंगों में कैमिकल्स के साथ कांच का पाउडर और एसिड भी मिला हो सकता है। इसलिए डॉक्टर सभी को केमिकल रंगों की जगह पर हर्बल रंगों का प्रयोग करने के लिए कहते हैं। इन हर्बल रंगों से आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें-सब्यसाची मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्प्रींग एंड समर फैशन शो

बाजार में केमिकल युक्त रंगों की भरमार है। इन केमिकल रंगों का त्वचा के साथ-साथ शरीर पर गहरा असर पड़ता है। जो बाद में आसानी से उतर नहीं पाता। इसलिए होली पर हर्बल और प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा । हम आपको बताते हैं इन केमिकल और सिंथेटिक रंगों से होने वाले नुकसान के बारे में ।

* चमकीले रंगों में सीसा हो सकता है इससे स्किन डैमेज होती है।
* सिल्वर रंग में एलमूनियम ब्रोमाइड हो सकता है, जो त्वचा का कैंसर करता है।
* बैंगनी रंग में कोमियन आथोडाइड होता है इससे स्किन की एलर्जी और अस्थमा होने का खतरा रहता है।
* हरे रंग में कॉपर सल्फेट हो सकता है जो एलर्जी और अंधापन करता है।
* केमिकल युक्त काले रंग से गुर्दो को नुकसान पहुंचता है।
* लाल रंग में मरक्यूरिक ऑक्साइड हो सकता है इससे त्वचा का कैंसर होने खतरा रहता है।
* पीले रंग में ओरमिन हो सकता है, जो स्किन एलर्जी करता है।

ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : ऋचा चड्ढा ने महिलाओं के अधिकारों और समा…

होली खेलने से पहले चेहरे, हाथों, बालों, पैरों पर सरसों का तेल, नारियल या लोशन को शरीर पर जरूर लगाएं, शरीर पर लोशन लगा होने से केमिकल रंगों का असर कम हो जाता है। यदि शरीर में अच्छे से तेल की मालिश करके होली खेली जाए तो होली के बाद रंग उतारने में आसानी होती है। रंगो को स्किन से उतारने के लिये आप दी गई सावधानी बरतें और इन उपायों को इस्तेमाल करें –

* त्वचा से रंग उतारने से पहले आधा घंटा मुल्तानी मिट्टी लगानी चाहिए।
* त्वचा से गहरे रंग उतारने के लिए 1 कप दही में दो चम्मच नींबू पानी डालकर लगाएं।
* शरीर पर रंग उतारने के लिए पेट्रोल, मिट्टी का तेल और स्प्रिट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ये त्वचा को ड्राई कर देता है।
* यदि आंखों में कलर चला जाए तो उसे पानी से धो देना चाहिए और उसमें गुलाब जल डाल दें, आंखों को रंगड़े मत।
यदि आप नेचिरल कलर्स के साथ होली खेलेंगे तो त्वचा तो सेहतमंद बनी ही रहेगी जेब पर सुरक्षित रहेगी। इसलिए खूब होली खेलिए लेकिन थोड़ी सी सावधानी जरूर रखिए