NEET-UG को लेकर बड़ी खबर! जल्द कर लें ये काम, कल नहीं मिलेगा सुधार का मौका

NEET UG 2023 नीट यूजी एप्लीकेशन में सुधार का आखिरी मौका आज, जल्द पूरा कर लें ये काम, जानें पूरी प्रोसेस यहां

NEET-UG को लेकर बड़ी खबर! जल्द कर लें ये काम, कल नहीं मिलेगा सुधार का मौका

NEET UG Registration 2024

Modified Date: April 10, 2023 / 06:18 pm IST
Published Date: April 10, 2023 6:18 pm IST

NEET UG 2023: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट यूजी 2023) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अपडेट है। आज यानि 10 अप्रैल को नीट यूजी एप्लीकेशन करेक्शन बंद हो जाएगा। शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसे ओपन किया था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाईट neet.nta.nic पर जाकर यह एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार या बदलाव कर सकते हैं।

NEET UG 2023: उम्मीदवारों को 10 अप्रैल के बाद आवेदन में कोई भी बदलाव करने की अनुमति नहीं होगी। उनके पास आज राज 11:50 का वक्त है। मोबाइल नंबर, ईमेल और एड्रेस में बदलाव करने की इजाजत नहीं होगी। वहीं जिन लोगों ने आधार वेरीफिकेशन करवाया है, वे श्रेणी, माता पिता का नाम (कोई एक), उप-श्रेणी, परीक्षा माध्यम और शहर में संशोधन कर सकते हैं। साथ ही आरक्षण संबंधित सर्टिफिकेट भी अपलोड कर सकते हैं। करेक्शन के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान कर सकते हैं। बिना शुल्क जमा किए अंतिम सुधार लागू नहीं होगा।

मई में होगी परीक्षा

NEET UG 2023: परीक्षा का आयोजन 7 मई को होगा। 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं। इसमें प्राप्त कीये गए स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का दाखिला देश के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में होगा।

 ⁠

ऐसे करें करेक्शन

– सुधार के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाईट neet.nta.nic पर जाएं।
– अब अपना यूजर आइडी और पासवर्ड दर्ज करें।
– फिर फॉर्म में सुधार करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– भविष्य में इस्तेमाल के लिए एक प्रिन्ट आउट कॉपी निकाल कर रख लें।

ये भी पढ़ें- दिग्विजय लगाएंगे बुंदेलखंड में कांग्रेस की नैया पार, नई रणनीति के साथ बुंदेलों की सरजमीन पर ‘दिग्गी राजा’ ने डाला डेरा

ये भी पढ़ें- बुरे फंसे नेताजी! कांग्रेस विधायक पर धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...