Judicial Service Exam 2023: न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने का एक और मौका, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई…
delhi judicial service exam 2023: दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी।
delhi judicial service exam 2023
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने का एक और मौका दिया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट को और आगे बढ़ा दिया है। अब नई तिथि के तहत उम्मीदवार 29 नवंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस संबंध में हाईकोर्ट की ओर से एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है। जिसके मुताबिक, दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि को 29.11.2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। आवेदन से चूके उम्मीदवारों के पास अब अप्लाई करने का एक और मौका है। दिल्ली न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य या अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपए है। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार जैसे एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी को दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा शुल्क के रूप में 400 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट – delhihighcourt.nic.in पर जाएं।
- पेज पर दाईं ओर दिख रहे सार्वजनिक सूचना लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, इसमें आवेदन करने का लिंक मिलेगा।
- लिंक पर क्लिक करें, आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट पर क्लिक कर दें।

Facebook



