मप्र : विदिशा और छतरपुर में डूबने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

मप्र : विदिशा और छतरपुर में डूबने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 09:29 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 09:29 PM IST

छतरपुर/विदिशा (मप्र), 14 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के छतरपुर और विदिशा जिलों में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लड़कों और दो पुरुषों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

छतरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को छतरपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर चंदला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामझाला गांव में तालाब में नहाते समय दो सगे भाई और उनका एक चचेरा भाई डूब गया।

उन्होंने बताया कि जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की और देर शाम उनके शव बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि लड़कों की पहचान विजय अनुरागी (8), उसके भाई किसारी (6) और चचेरे भाई रितिक (5) के रूप में हुई है।

गंजबासौदा (ग्रामीण) थाना प्रभारी हरिकिशन लोहिया ने बताया कि विदिशा में जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर गंजबासौदा (ग्रामीण) थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौलखी गांव में मंगलवार दोपहर बेतवा नदी में नहाते समय दो व्यक्ति डूब गए।

उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने कमलेश रघुवंशी (45) और भोला जोशी (25) के शव बाहर निकाले। बताया गया कि पुलिस ने दोनों घटनाओं के संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

भाषा सं दिमो संतोष

संतोष