Face To Face: ‘हार के लिए जनता दोषी’ वाह भई,,वाह! 29 सीटों में हार के लिए जिम्मेदार कौन?

'हार के लिए जनता दोषी' वाह भई,,वाह! 29 सीटों में हार के लिए जिम्मेदार कौन? Who is responsible for the defeat in 29 seats in Madhya Pradesh?

  •  
  • Publish Date - June 8, 2024 / 10:27 PM IST,
    Updated On - June 8, 2024 / 10:27 PM IST

भोपाल: Face To Face एमपी में सभी 29 सीटों पर मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी में 2 अलग-अलग स्थिति नजर आ रही है। एक तरफ जीतू पटवारी हैं। जो लोकसभा चुनाव से ठीक 4 महीने पहले प्रदेश अध्यक्ष बने थे वो हार की पूरी जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देने को तैयार हैं, तो दूसरी तरफ कमलनाथ हैं। जिनका पूरा फोकस केवल एक सीट पर था लेकिन अब कमलनाथ, छिंदवाड़ा में मिली हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और कह रहे हैं कि जनता बहक गई। तो क्या हार के लिए अब जनता दोषी है?

Read More: Raipur Mekahara Hospital: रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इस हाल में मिली महिला सिक्योरिटी, देख फटी रह गई पुलिस की आंखें 

Face To Face जिस छिंदवाड़ा की जनता ने कमलनाथ और उनके परिवार को 45 साल तक जिताया। उस जनता के लिए कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता बहक गई। साथ ही ये भी जोड़ा कि छोटे-छोटे लोगों को बड़े-बड़े पैसे दिए गए, पैसे और प्रशासन का दुरुपयोग हुआ।

Read More: Road Accident: फिर खून से लाल हुई मध्यप्रदेश की सड़कें, दो ट्रकों की टक्कर से 4 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

एमपी में कांग्रेस की स्थिति भी अजब है। कांग्रेस के जूनियर मोस्ट लीडर और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना पद छोड़ना चाहते हैं। जबकि उनकी ताजपोशी को अभी 4 महीने भी नहीं हुए हैं, तो इधर सीनियर मोस्ट लीडर कमलनाथ इकलौती छिंदवाड़ा सीट में मिली हार की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर लेने को तैयार नहीं हैं।

Read More: Congress Parliamentary Meeting: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं सोनिया गांधी, सर्वसम्मति के फैसले के बाद प्रस्ताव पास 

हालांकि कांग्रेस नेता अब भी कमलनाथ को जस्टिफाई करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। जबकि बीजेपी को तंज कसने का मौका मिल गया है।

Read More: CG ki Baat: आरक्षण पर एक्टिव साय सरकार..क्या हो पाएगा बेड़ापार? क्या नई समिति गठन पर सियासी स्कोप ढूंढा जा रहा है?

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पहली बार एमपी की सभी 29 सीटें हार गई और तब से लेकर अब तक कांग्रेस नेताओं के बयान ने भी पार्टी के अंतर्विरोध को खुलकर सामने ला दिया है। एमपी कांग्रेस में जूनियर बनाम सीनियर की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है और नेताओं की गुटबाजी ने अब पार्टी का पूरी तरह से बंटाधार कर दिया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल पहले ही बिना नाम लिए कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों से कांग्रेस का नुकसान होने का दावा कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने जीतू पटवारी और उमंग सिंघार पर निशाना भी साधा है और इस्तीफे पर विचार करने की मांग कर चुके हैं।

Read More: सुहागरात पर फिरा दुल्हन के अरमानों पर पानी, सामने आई दूल्हे की सच्चाई तो उड़ गए होश, पूरे परिवार में मचा हड़कंप 

हालांकि CWC की बैठक में मध्यप्रदेश में हुई करारी हार पर विशेष कमेटी बनाकर हार की समीक्षा करने का फैसला हुआ है। जिसके बाद आलाकमान जिम्मेदारों पर एक्शन लेगा, लेकिन सवाल तो ये है कि क्या एक्शन केवल जीतू पटवारी और उमंग सिंघार के खिलाफ लिए जाएंगे या फिर जिम्मेदारी सामूहिक होगी या फिर बादशाहों को बचाने के लिए प्यादों को शहीद कर दिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp