रेलवे के 60 हजार पदों पर 9 अगस्त से परीक्षा… जानिए किन टॉपिक्स पर दें विशेष ध्यान

रेलवे के 60 हजार पदों पर 9 अगस्त से परीक्षा... जानिए किन टॉपिक्स पर दें विशेष ध्यान

  •  
  • Publish Date - August 7, 2018 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 03:40 PM IST

नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं की परीक्षा 9 अगस्त को होगी, इस परीक्षा के तहद देशभर के 60 हजार युवा रेलवे के ग्रुप -C भर्ती होंगे। रेलवे की 60 हजार रिक्तियों के लिए 47 लाख युवाओं ने आवेदन भरा है,  बता दें कि परीक्षा के लिए RRB ने एडमिट कार्ड 5 जुलाई को जारी कर दिए थे, अगर आपने भी रेलवे भर्ती के लिए आवेदन किया है और अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिता है, तो आप  रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसा है रेलवे के ग्रुप – C का पैटर्न, जानते हैं कि किस विषय से कितने प्रश्न आएंगे, पहले ये बता दें कि प्रश्न पत्र में कुछ 75 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका उत्तर आपको 60 मिटन में देना होगा।

किस विषय से कितने सवाल

1. मैथ: 20 सवाल

2. जनरल इंटेलीजेंस एवं रीजनिंग: 25 सवाल

3. जनरल साइंस: 20 सवाल

4. जनरल अवेयरनेश

पढ़ें- डेंगू से चौथी मौत, 400 मरीजों का इलाज जारी ..देखें, डेंगू के लक्षण, बचाव और उपचार

 

कैसे करें तैयारी

 

 मैथ

इन टॉपिक्स को चुनें : नंबर सिस्टम, बोडमास (BODMAS), दशमलव (Decimals), भिन्न (Fractions), लघुत्तम, समापर्त्य (एलसीएम), महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ), अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion), प्रतिशत, मेन्सुरेशन, समय और कार्य, समय और दूरी, साधार और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित (एलजेब्रा), ज्योमेट्री व ट्रिग्नोमेट्री, प्रारंभिक सांख्यिकीए, वर्गमूल, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी, नल और टंकी आदि। 

 

जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर 

इन टॉपिक्स का अध्ययन जरुर करें : सामयिकी पर सामान्य जागरुकता विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी, खेलकूद, संस्कृति, व्यक्ति विशेष, अर्थशास्त्र, राजनीति व अन्य महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करें

 

जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग

इन टॉपिक्स पर जोर दें : अनुरूपता (Analogies), वर्णानुक्रमनुसार और संख्या श्रंखला ( Alphabetical and Number Series), कोडिंग व डिकोडिंग, मैथमेटिकल ऑपरेशन, रिलेशनशिप, सिलोजिज्म, जंबलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड सफिशिएंसी, समानताएं व अंतर, एनालिटिकल रीजनिंग, क्लासिफिकेशन, दिशाएं, कथन- तर्क व धारणाएं आदि।

 

वेब डेस्क, IBC24