रेलवे करेगा 14 हजार जूनियर इंजीनियर्स की भर्ती, 2 जनवरी से कर सकते हैं आवेदन

रेलवे करेगा 14 हजार जूनियर इंजीनियर्स की भर्ती, 2 जनवरी से कर सकते हैं आवेदन

  •  
  • Publish Date - January 1, 2019 / 09:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:31 PM IST

नई दिल्ली। रेलवे जूनियर इंजीनियर 14 हजार पदों पर भर्ती करेगा। इनमें से अधिकांश इंजीनियरों को सुरक्षा से जुड़े कार्यों पर तैनात किया जाएगा।रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जूनियर इंजीनियर के इन 14 हजार पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम में डिप्लोमा पास युवा आवेदन कर सकेंगे।

पढ़ें- यूपीएससी ने जारी किया 2019 का कैलेंडर,देखें परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखें

रेलवे के अनुसार, जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए 2 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आवेदन किए जा सकेंगे। जूनियर इंजीनियर पद के लिए मार्च 2019 में भर्ती परीक्षा कराई जा सकती है।

पढ़ें- ISRO करेगा कई पदों पर भर्ती, 15 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि

बीटेक पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। जूनियर इंजीनियर के पद के लिए सामान्य आवेदकों को 500 रुपए की फीस जमा करनी होगी। इसमें से परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 400 रुपए लौटा दिए जाएंगे। एससी/एसटी, महिला, दिव्यांग और आर्थिक रुप से पिछड़े वर्गों के आवेदकों को 250 रुपए की फीस जमा करनी होगी। इन वर्गों से जो आवेदक परीक्षा में शामिल होंगे, उनकी पूरी फीस लौटा दी जाएगी।