डाक विभाग में होगी भर्ती, 8वीं, 10वीं, 12वीं और ITI पास के लिए सुनहरा अवसर

डाक विभाग में होगी भर्ती, 8वीं, 10वीं, 12वीं और ITI पास के लिए सुनहरा अवसर

  •  
  • Publish Date - December 9, 2018 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:26 PM IST

नई दिल्ली। मझगांव डॉक लिमिटेड, मुंबई में “टेक्निकल स्टाफ और ऑपेरेटिव” के पदों पर भर्ती निकाली है। टेक्निकल स्टाफ और ऑपरेटिव के 798 पदों पर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं, 10वीं, 12वीं, ITI कोर्स सर्टिफिकेट और किसी भी विषय में डिप्लोमा लिया हो।

पढ़ें-परिवहन विभाग करेगा 900 चालक-परिचालकों की भर्ती, जल्द करें आवेदन

जो इन उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 38 साल होनी चाहिए। जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये और SC/ST उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। बता दें, फीस ऑनलाइन माध्यम से ही भरें।

पढ़ें- नौसेना करेगा सेलर के 900 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

पदों के अनुसार अलग-अलग पे-स्केल तैयार किया गया है जो इस प्रकार है:- 6000/-, 7250/-, 7500/-, 8000/- (प्रति महीना)। अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. नीचे नोटिफिकेशन का लिंक दिया गया है।

पढ़ें- पुलिस विभाग करेगा 3740 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति महाराष्ट्र में होगी। आवेदन की प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू हो गई है, उम्मीदवार 24 दिसंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।