अब अपनी भाषा में दें सकते हैं SSC की परीक्षा, सरकारी भर्ती परीक्षा में हुए बदलाव, जानें इसके पीछे की खास वजह

SSC paper in these 15 languages अब हिंदी और अंग्रेजी नहीं, पूरे 15 भाषाओं में होगी एसएससी भर्ती परीक्षा, इन भाषाओं में होगी परीक्षा

अब अपनी भाषा में दें सकते हैं SSC की परीक्षा, सरकारी भर्ती परीक्षा में हुए बदलाव, जानें इसके पीछे की खास वजह

Prepare for Board Exams

Modified Date: August 17, 2023 / 11:16 am IST
Published Date: August 17, 2023 11:16 am IST

SSC paper in these 15 languages: एसएससी परीक्षआ की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अभ्यार्थियों को अब अपनी भाषा में पेपर देने का मौका मिलेगा। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अब भर्ती परीक्षाओं का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी नहीं बल्कि पूरे 15 भाषाओं में किया जाएगा। जल्द ही एसएससी की ओर से सभी 22 अनुसूचित भाषाओं में भी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसकी योजना बनाई जा रही है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इससे स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन भी मिलेगा।

SSC paper in these 15 languages: बता दें कि बुधवार को मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र ने हाल ही में SSC द्वारा आयोजित सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षा 15 भाषाओं में आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिससे देश का हर युवा इन भर्ती प्रक्रियाओं का हिस्सा बन सकें. कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की 14वीं हिंदी सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा यह ऐतिहासिक निर्णय स्थानीय युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देगा और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहित करेगा. अभी नीट, जेईई और सीयूईटी परीक्षाओं का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी के अलावा विभिन्न स्थानीय भाषाओं में किया जा रहा है.

इन भाषाओं में होगी भर्ती परीक्षा

SSC paper in these 15 languages: मंत्री ने अनुसार एसएससी भर्ती परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं यानी असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी (मैती भी) और कोंकणी में सेट किया जाएगा।

 ⁠

क्या होगा फायदा?

SSC paper in these 15 languages: जितेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ सालों से अधिक समय में आधिकारिक भाषा हिंदी के अलावा भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से लाखों अभ्यर्थी अपनी मातृभाषा/क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे और उनकी चयन संभावनाओं में सुधार होगा।

कई राज्य कर रहे थे इसकी मांग

SSC paper in these 15 languages: बता दें कि साउथ के कई राज्य एसएससी परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में आयोजित करने की लगातार मांग कर रहे थे, जिसके बाद सरकार की ओर से यह फैसला किया गया है। मंत्री ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में उम्मीदवारों के लिए 15 भाषाओं में परीक्षा देने के लिए प्रारूप का अनावरण किया है और सभी 22 अनुसूचित भाषाओं में लिखित परीक्षा की अनुमति देने की योजना बनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें- GMC डॉक्टर सरस्वती आत्महत्या मामले में नया खुलासा, पति को लेकर नई बात आई सामने

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: इस विधायक ने चुना अपना उत्तराधिकारी, घर में मची कलह!

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...