America Visa Application for Student: विदेश में पढ़ाई का सपना होगा पूरा.. अमेरिका ने शुरू किया छात्रों के वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया..

उप प्रवक्ता मिग्नॉन ह्यूस्टन ने बताया कि "भारत, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में वाशिंगटन के लिए एक "आवश्यक साझेदार" है, क्योंकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बातचीत जारी है।

America Visa Application for Student: विदेश में पढ़ाई का सपना होगा पूरा.. अमेरिका ने शुरू किया छात्रों के वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया..

America visa application process started for indian student || Image- Gururo File

Modified Date: July 3, 2025 / 09:34 am IST
Published Date: July 3, 2025 9:33 am IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिका ने भारतीय छात्रों के लिए वीजा आवेदन शुरू किया।
  • अमेरिकी वीजा नीति राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखती है।
  • छात्रों को वीजा का सही उपयोग करने की सलाह दी गई।

America visa application process started for indian student: वाशिंगटन डीसी: अमेरिका में पढ़ाई की योजना बना रहे भारतीय छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरसल अमेरिकी फॉरेन डिपार्टमेंट उप प्रवक्ता मिग्नॉन ह्यूस्टन ने बुधवार को बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए छात्र वीजा आवेदन अब खुल चुके हैं और छात्र अपना आवेदन कर सकते है। मिग्नॉन ह्यूस्टन ने यह भी बताया कि, वीजा से जुड़े सभी फैसले अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिए जाते हैं।

Read More: PM Modi Ghana Visit: घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी, आतंकवाद के खिलाफ कही ये बड़ी बात

इस बारें में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ह्यूस्टन ने कहा, “हमारे छात्र वीजा आवेदन खुल गए हैं, छात्र आवेदन कर सकते हैं और अपना आवेदन जमा कर सकते हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि छात्र जब वीजा के लिए आवेदन करें तो उन्हें यह समझ में आ जाए कि हम चाहते हैं कि उनके आवेदन के अनुरूप ही उस वीजा का उपयोग हो और छात्र अमेरिका आकर अध्ययन करें, न कि कक्षा में पढ़ाई में बाधा डालें, न ही परिसर में तोड़फोड़ करें।”

 ⁠

America visa application process started for indian student: उन्होंने आगे कहा कि, “हमारा हर निर्णय अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा निर्णय होता है। हमारे पास अमेरिकी आव्रजन कानून के साथ ये नीतियां हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम अमेरिकी आव्रजन के लिए उच्चतम मानक बनाए रखें… न केवल अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए, बल्कि यहां पढ़ने वाले अन्य छात्रों की भी सुरक्षा के लिए…”

Read Also: Karnataka CM Controversy: नवंबर तक इस कांग्रेसी राज्य में बदल जाएगा मुख्यमंत्री!.. क्या अमित शाह फिर चल रहे कोई नया चाल?

उप प्रवक्ता मिग्नॉन ह्यूस्टन ने बताया कि “भारत, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में वाशिंगटन के लिए एक “आवश्यक साझेदार” है, क्योंकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बातचीत जारी है। ट्रम्प प्रशासन के “अमेरिका फर्स्ट” एजेंडे के अनुरूप अपने साझेदारों के साथ “निष्पक्ष और पारस्परिक” व्यापार संबंध स्थापित करने के संयुक्त राज्य अमेरिका के उद्देश्य से आगे बढ़ रहा है।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown